{"_id":"638a9733b747600f9854572e","slug":"sbi-ecowrap-report-says-india-has-managed-inflation-better-than-developed-countries","type":"story","status":"publish","title_hn":"SBI Ecowrap Report: विकसित देशों के मुकाबले भारत में महंगाई सबसे कम, बेहतर रहा प्रबंधन","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
SBI Ecowrap Report: विकसित देशों के मुकाबले भारत में महंगाई सबसे कम, बेहतर रहा प्रबंधन
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: देव कश्यप
Updated Sat, 03 Dec 2022 05:54 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एसबीआई ने ईकोरैप रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के इस दौर में भारत उम्मीद की एक किरण की तरह दिख रहा है। इसने खाद्य कीमतों, जीवन-यापन और ऊर्जा की लागत के मोर्चे पर अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे विकसित देशों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
विकसित देशों के मुकाबले भारत में महंगाई सबसे कम (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : iStock
आर्थिक मंदी की आशंका के बीच बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए दुनियाभर के केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में आक्रामक तरीके से इजाफा कर रहे हैं। भारत ने भी नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की है। लेकिन, महंगाई के प्रबंधन के मोर्चे पर भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे विकसित देशों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। सितंबर, 2021 से तुलना करने पर पता चलता है कि इन देशों की तुलना में भारत में महंगाई सबसे कम बढ़ी है।
एसबीआई ने ईकोरैप रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के इस दौर में भारत उम्मीद की एक किरण की तरह दिख रहा है। इसने खाद्य कीमतों, जीवन-यापन और ऊर्जा की लागत के मोर्चे पर अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे विकसित देशों से बेहतर प्रदर्शन किया है। विभिन्न देशों में लागत की तुलना उनकी मुद्रा के बजाय रुपये में परिवर्तित कर की गई हैं। एसबीआई के मुख्य अर्थशास्त्री सौम्य कांति घोष ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत के बाद से विकसित और उभरती अर्थव्यवस्थाओं में विभिन्न मोर्चे पर कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। अनिश्चितताओं के भंवर में फंसकर अर्थव्यवस्थाएं तबाह हो रही हैं। लेकिन, भारत ठोस प्रबंधन के दम पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
वैश्विक अर्थव्यवस्था से गायब हो गया है 'अच्छा'
घोष ने अपनी रिपोर्ट में वर्तमान वैश्विक आर्थिक स्थिति की तुलना प्रसिद्ध संगीत नाटक 'विकेड' से की है। उन्होंने कहा, इस नाटक में एक प्रसिद्ध चरित्र ग्लिंडा गर्व से इस बात की घोषणा करती है कि उसके नाम में अक्षर 'जी' साइलेंट है।
इसी तरह, ऐसा लगता है कि 'अच्छा' शब्द इस समय वैश्विक अर्थव्यवस्था से अस्थायी रूप से गायब हो गया है।
इसलिए एशियाई देशों में बढ़ रही महंगाई : आईएमएफ
आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने कहा, बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती से एशियाई देशों में महंगाई का दबाव लगातार बढ़ रहा है। इससे वैश्विक विकास दर में दो फीसदी गिरावट की आशंका है। आखिरी बार इसी तरह का दबाव 2009 के वैश्विक वित्तीय संकट और कोरोना महामारी के दौरान देखा गया था।
तीनों मोर्चे पर भारत का प्रदर्शन (लागत रुपये में)
जीवन-यापन लागत
देश
सितंबर 2021 में
भारत
100
112
अमेरिका
100
112
जर्मनी
100
120
ब्रिटेन
100
123
खाद्य कीमत
देश
सितंबर 2021 में
अब
भारत
100
115
ब्रिटेन
100
118
अमेरिका
100
125
जर्मनी
100
133
ऊर्जा लागत
देश
सितंबर 2021 में
अब
अमेरिका
100
112
भारत
100
116
जर्मनी
100
162
ब्रिटेन
100
193
हमारी प्रति व्यक्ति आय चीन के बाद सबसे ज्यादा बढ़ी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।