{"_id":"647ce732fc43da7db70cc3f3","slug":"saudi-arabia-to-cut-crude-oil-production-by-one-million-barrels-per-day-2023-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"OPEC+: सऊदी अरब तेल उत्पादन में करेगा कमी, प्रतिदिन दस लाख बैरल की होगी कटौती","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
OPEC+: सऊदी अरब तेल उत्पादन में करेगा कमी, प्रतिदिन दस लाख बैरल की होगी कटौती
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, फ्रैंकफर्ट
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 05 Jun 2023 01:04 AM IST
ओपेक प्लस से जुड़े देशों की घंटों की तनावपूर्ण सौदेबाजी के बाद सऊदी अरब ने रविवार को घोषणा की कि वह तेल की गिरती कीमतों पर काबू के लिए इसके उत्पादन में प्रतिदिन दस लाख बैरल की कटौती करेगा। इससे पहले, ओपेक प्लस के सदस्य देशों द्वारा उत्पादन में दो बार कटौती की गई थी। लेकिन इससे तेल की गिरती कीमतों पर काबू नहीं पाया जा सका। उसके बाद सऊदी अरब ने यह एकतरफा कदम उठाया है।
ओपेक प्लस पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन है। विएना स्थित ओपेक मुख्यालय में सदस्य देशों की बैठक के बाद सऊदी अरब द्वारा प्रतिदिन दस लाख बैरल की कटौती की घोषणा की गई जो जुलाई से प्रभावी होगी। ओपेक प्लस के बाकी देश 2024 के अंत तक आपूर्ति में पहले की गई कटौती को बढ़ाने पर सहमत हुए।
सऊदी के ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान ने एक बयान में कमी का खुलासा किया। उन्होंने तेल बाजार को स्थिर करने के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया, जो अनिश्चित मांग और कमजोर चीनी आर्थिक नीतियों से पीड़ित है। मीडिया से उन्होंने कहा कि इस बाजार में स्थिरता लाने के लिए जो भी आवश्यक होगा, हम करेंगे।
सऊदी अरब जुलाई में अपने उत्पादन को 90 लाख बैरल प्रति दिन से कम करने वाला है और इसके अलावा अतिरिक्त स्वैच्छिक कटौती का विस्तार कर सकता है। जून 2021 के बाद से राज्य के लिए यह सबसे कम उत्पादन स्तर होगा, वहीं तेल उत्पादन धीरे-धीरे कोविड 19 महामारी की मार के बाद उबरा था। अप्रैल में घोषित 500,000 बैरल प्रति दिन स्वैच्छिक कटौती के शीर्ष पर, प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान ने अगले महीने के लिए दस लाख बैरल प्रति दिन की कटौती की घोषणा की।
प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब जुलाई में प्रति दिन 10 लाख बैरल की स्वैच्छिक एकतरफा कटौती कर रहा है, एक महीने के लिए जिसे बढ़ाया जा सकता है। यह सौदे का सबसे सार्थक हिस्सा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।