Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Sales of passenger vehicles have increased by 27 percent compared to last financial year
{"_id":"6428ca6e00db417ad00eb073","slug":"sales-of-passenger-vehicles-have-increased-by-27-percent-compared-to-last-financial-year-2023-04-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Passenger Vehicles: यात्री वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, 27 फीसदी की बढ़ोतरी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Passenger Vehicles: यात्री वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, 27 फीसदी की बढ़ोतरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Sun, 02 Apr 2023 05:51 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 2022-23 में 19,66,164 यात्री वाहनों की डीलरों को आपूर्ति की है। यह 2021-22 के 16,52,653 वाहनों की तुलना में 19 फीसदी ज्यादा है।
बीते वित्तीय वर्ष में देश में यात्री वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इस दौरान समग्र बिक्री में 27 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। मारुति सुजुकी, ह्यूंडई और टाटा मोटर्स ने अब तक की सबसे बेहतर थोक बिक्री की है। इसके चलते घरेलू यात्री वाहन उद्योग में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिला है।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 2022-23 में 19,66,164 यात्री वाहनों की डीलरों को आपूर्ति की है। यह 2021-22 के 16,52,653 वाहनों की तुलना में 19 फीसदी ज्यादा है। घरेलू डीलरों को कंपनी ने 17,06,831 वाहन बेचे हैं जो पिछले वित्त वर्ष के 14,14,277 की तुलना में 21 फीसदी अधिक है।
ह्यूंडई मोटर इंडिया ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसकी कुल थोक बिक्री भारत में परिचालन शूरू करने के बाद से अब तक की सबसे अधिक रही। कंपनी ने इस दौरान डीलरों को 7,20,565 वाहनों की आपूर्ति की, जो 2021-22 की 6,10,760 इकाइयों की तुलना में 18 फीसदी अधिक है। इसमें घरेलू डीलरों का हिस्सा 5,67,546 है जो उससे पूर्व के वित्त वर्ष के 4,81,500 इकाइयों के मुकाबले भी 18 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में एक वित्त वर्ष में उसकी यह अब तक सर्वाधिक बिक्री है। टाटा मोटर्स ने 5.38 लाख वाहन बेचे... टाटा मोटर्स की थोक बिक्री में 45 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने 2022-23 में कुल 5,38,640 वाहनों की थोक बिक्री है, जबकि 2021-22 में 3,70,372 वाहन बेचे थे।
कुल 38.89 लाख यात्री वाहनों की हुई बिक्री
मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा, चिप की कमी के बावजूद कंपनी ने एक वित्त वर्ष में अब तक की सर्वश्रेष्ठ बिक्री की है। उन्होंने कहा, अगर समग्र उद्योग की बिक्री की बात करें तो बीते वित्त वर्ष में 38.89 लाख वाहनों की बिक्री हुई, जबकि 2021-22 में 30.69 लाख इकाई बिकी थी, इस तरह 27% की वृद्धि हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।