Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
RVNL Share Price: The price of RVNL shares almost doubled in the month of November, know what is the reason?
{"_id":"63846fc5a3dfb25a5b47f648","slug":"rvnl-share-price-the-price-of-rvnl-shares-almost-doubled-in-the-month-of-november-know-what-is-the-reason","type":"story","status":"publish","title_hn":"RVNL Share Price: नवंबर महीने में आरवीएनएल के शेयरों की कीमत लगभग दोगुनी हुई, जानें क्या है कारण?","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
RVNL Share Price: नवंबर महीने में आरवीएनएल के शेयरों की कीमत लगभग दोगुनी हुई, जानें क्या है कारण?
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Mon, 28 Nov 2022 01:52 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
RVNL Share Price: आरवीएनएल के प्रमुख ग्राहकों में भारतीय रेलवे के अलावे कई केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्रालय भी शामिल हैं। बता दें कि आरवीएनएल ने प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से मेट्रो, राजमार्ग और अन्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में भी भाग लेना शुरू कर दिया है।
रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी रेल विकास निगम (आरवीएनएल) के शेयर 79.70 रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में स्वस्थ व्यापार दृष्टिकोण के कारण सोमवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 9 प्रतिशत की तेजी दिखी। नवंबर महीने में सार्वजनिक क्षेत्र के इस उपक्रम (पीएसयू) के शेयरों में 40 रुपये के स्तर से लगभग दोगुनी वृद्धि हुई है। कंपनी के शेयरों में 99 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं दूसरी ओर इस दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स महज 2.7 प्रतिशत ही चढ़ा है।
RVNL और इसकी सहायक कंपनियां रेल मंत्रालय (MOR) की ओर से सौंपी गई विभिन्न प्रकार की रेल अवसंरचना परियोजनाओं को लागू करने के व्यवसाय में लगी हुई है। जिसमें रेल लाइनों का दोहरीकरण, नई लाइनें बिछाने का कार्य, रेलवे विद्युतीकरण, प्रमुख पुलों का निर्माण, रेल मंत्रालय के साथ किए गए रियायत समझौते के अनुसार कार्यशालाओं, उत्पादन इकाइयों और रेलवे के साथ माल राजस्व की साझेदारी आदि कार्य शामिल हैं।
आरवीएनएल के प्रमुख ग्राहकों में भारतीय रेलवे के अलावे कई केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्रालय भी शामिल हैं। बता दें कि आरवीएनएल ने प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से मेट्रो, राजमार्ग और अन्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में भी भाग लेना शुरू कर दिया है।
पिछले एक महीने में आरवीएनएल ने कई ऑर्डर हासिल करने की घोषणा की है। 11 नवंबर को, RVNL ने घोषणा किया है कि कंपनी को मालदीव में UTF (उथुरु थिला फल्हु-द्वीप) हार्बर के विकास के रूप में नामित एक अंतर्राष्ट्रीय परियोजना में सफल बोलीदाता घोषित किया गया है। यह भारत सरकार की एक रणनीतिक परियोजना है और इसकी अनुमानित परियोजना लागत लगभग 1,544.60 करोड़ रुपये है।
इससे पहले 4 नवंबर को कंपनी ने कहा था कि उसे पूर्व मध्य रेलवे के तहत धनबाद डिवीजन के प्रधानखंता-बंधुआ खंड में ट्रेनों की गतिक्षमता 160 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाने के लिए 137.55 करोड़ रुपये का अनुबंध दिया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।