{"_id":"6238603a5e32313b02524ef3","slug":"roadshows-for-idbi-bank-disinvestment-ongoing-says-finance-ministry","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईडीबीआई बैंक: निजीकरण की दिशा में तेजी से चल रहा काम, निवेशकों के लिए रोड-शो करेगी सरकार","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
आईडीबीआई बैंक: निजीकरण की दिशा में तेजी से चल रहा काम, निवेशकों के लिए रोड-शो करेगी सरकार
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 21 Mar 2022 04:54 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सोमवार को लोकसभा में एक सवाल के उत्तर में वित्त राज्य मंत्री भगवत किशनराव कराड ने कहा कि आईडीबीआई बैंक के निजीकरण की दिशा में काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से रोड शो का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में बैंक के कर्मचारियों और शेयर धारकों के इंट्रेस्ट का पूरा-पूरा खयाल रखा जाएगा।
लोकसभा में एक सवाल के जवाब में वित्त राज्यमंत्री भगवत किशनराव कराड ने कहा कि आईडीबीआई बैंक के निजीकरण की दिशा में काम तेजी से चल रहा है। इस बैंक के निजीकरण को लेकर सरकार की तरफ से निवेशकों के लिए रोड-शो का आयोजन किया जा रहा है। उसके बाद संभावित खरीदार रुचि पत्र जमा करेंगे।
वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि कराड ने कहा कि सरकार इसमें रणनीतिक विनिवेश करेगी। बैंक के कर्मचारियों और शेयर धारकों के इंट्रेस्ट का पूरा-पूरा खयाल रखा जाएगा। इस संबंध में विशेष जानकारी शेयर पर्चेज अग्रीमेंट में होगी। बता दें कि सोमवार को आईडीबीआई बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। गौरतलब है कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने 5 मई 2021 में आईडीबीआई बैंक के रणनीतिक विनिवेश और मैनेंजमेंट कंट्रोल ट्रांसफर करने की अनुमती दी थी। फिलहाल, जहां आईडीबीआई बैंक में सरकार की 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वहीं एलआईसी के पास 49.24 प्रतिशत ऋणदाता है। सरकार ने 2021 में कहा था कि किस हद तक दो हिस्सेदारी का विनिवेश किया जाएगा, इसका फैसला आरबीआई के परामर्श के बाद किया जाएगा।
आईडीबीआई बैंक के विनिवेश के लिए रोड शो एलआईसी की अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश में देरी के बीच हो रहा है। बता दें कि बीमा कंपनी ने एक महीने पहले 13 फरवरी को डीआरएचपी दाखिल किया था, जिसके बाद सेबी ने आईपीओ के लिए हरी झंडी दिखाई थी। हालाँकि, फरवरी के अंत में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल रही है, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि लिस्टिंग में देरी हो सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी ने सोमवार को सेबी के पास नए सिरे से डीआरएचपी जमा किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।