लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Roadshows for IDBI Bank disinvestment ongoing says Finance Ministry

आईडीबीआई बैंक: निजीकरण की दिशा में तेजी से चल रहा काम, निवेशकों के लिए रोड-शो करेगी सरकार

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Mon, 21 Mar 2022 04:54 PM IST
सार

सोमवार को लोकसभा में एक सवाल के उत्तर में वित्त राज्य मंत्री भगवत किशनराव कराड ने कहा कि आईडीबीआई बैंक के निजीकरण की दिशा में काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से रोड शो का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में बैंक के कर्मचारियों और शेयर धारकों के इंट्रेस्ट का पूरा-पूरा खयाल रखा जाएगा।

आईडीबीआई बैंक
आईडीबीआई बैंक - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

लोकसभा में एक सवाल के जवाब में वित्त राज्यमंत्री भगवत किशनराव कराड ने कहा कि आईडीबीआई बैंक के निजीकरण की दिशा में काम तेजी से चल रहा है। इस बैंक के निजीकरण को लेकर सरकार की तरफ से निवेशकों के लिए रोड-शो का आयोजन किया जा रहा है। उसके बाद संभावित खरीदार रुचि पत्र जमा करेंगे।



वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि कराड ने कहा कि सरकार इसमें रणनीतिक विनिवेश करेगी। बैंक के कर्मचारियों और शेयर धारकों के इंट्रेस्ट का पूरा-पूरा खयाल रखा जाएगा। इस संबंध में विशेष जानकारी शेयर पर्चेज अग्रीमेंट में होगी। बता दें कि सोमवार को आईडीबीआई बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। गौरतलब है कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने 5 मई 2021 में आईडीबीआई बैंक के रणनीतिक विनिवेश और मैनेंजमेंट कंट्रोल ट्रांसफर करने की अनुमती दी थी। फिलहाल, जहां आईडीबीआई बैंक में सरकार की 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वहीं एलआईसी के पास 49.24 प्रतिशत ऋणदाता है। सरकार ने 2021 में कहा था कि किस हद तक दो हिस्सेदारी का विनिवेश किया जाएगा, इसका फैसला आरबीआई के परामर्श के बाद किया जाएगा। 


आईडीबीआई बैंक के विनिवेश के लिए रोड शो एलआईसी की अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश में देरी के बीच हो रहा है। बता दें कि बीमा कंपनी ने एक महीने पहले 13 फरवरी को डीआरएचपी दाखिल किया था, जिसके बाद सेबी ने आईपीओ के लिए हरी झंडी दिखाई थी। हालाँकि, फरवरी के अंत में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल रही है, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि लिस्टिंग में देरी हो सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी ने सोमवार को सेबी के पास नए सिरे से डीआरएचपी जमा किया है। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;