लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Revenue Secretary Tarun Bajaj says this year Tax collection will be strong there is a need to change rates on many items

अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी बात: इस साल मजबूत रहेगी कर वसूली कई वस्तुओं पर दरें बदलने की जरूरत

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: देव कश्यप Updated Thu, 12 Aug 2021 06:58 AM IST
सार

  • भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के कार्यक्रम में राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि जीएसटी की ऊंची दरें मोटर वाहन क्षेत्र को प्रभावित कर रही हैं। इसलिए जीएसटी परिषद उन दरों को कम करने पर ध्यान देगी, जो बहुत अधिक हैं

टैक्स (सांकेतिक तस्वीर)
टैक्स (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : pixabay

विस्तार

राजस्व सचिव तरुण बजाज ने बुधवार को कहा कि कॉरपोरेट क्षेत्र का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है, जो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी बात है। इस क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से 2021-22 में बहुत मजबूत कर राजस्व की उम्मीद है। हालांकि, ऐसी बहुत सी वस्तुएं हैं, जिन पर जीएसटी दरों में बदलाव की जरूरत हो सकती है। लेकिन पहले व्यवस्था को स्थिर बनाना जरूरी है।



सीआईआई के कार्यक्रम में बजाज ने कहा कि जीएसटी की ऊंची दरें मोटर वाहन क्षेत्र को प्रभावित कर रही हैं। इसलिए जीएसटी परिषद उन दरों को कम करने पर ध्यान देगी, जो बहुत अधिक हैं। परिषद कर मुक्त श्रेणी से कुछ वस्तुओं को बाहर निकालेगी और उल्टी शुल्क संरचना को ठीक करेगी। इस दौरान उन्होंने निजी कंपनियों से और निवेश करने की अपील की। 


कुछ वर्षों तक देना होगा ज्यादा कर
बजाज ने कहा कि हमने करों में न तो वृद्धि की है और न ही अधिक दखल दे रहे हैं। हम आपसे अधिक कर भुगतान के लिए भी नहीं कह रहे हैं। मोटर वाहन क्षेत्र में कर की दरें ज्यादा हैं। चारपहिया वाहनों पर हम न केवल 28 फीसदी कर लगाते हैं बल्कि उपकर भी लेते हैं, जो बहुत अधिक है। यह कुछ और वर्षों तक जारी रहेगा।

जीएसटी संग्रह बजट अनुमान का 26.6 फीसदी
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध जीएसटी संग्रह 1.67 लाख करोड़ से अधिक था, जो 2021-22 के लिए 6.30 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान का 26.6 फीसदी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;