Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Report: Small Business NPAs Decline In September 2022 Quarter Despite High Credit Growth
{"_id":"641cee7da179c4093404d0e5","slug":"report-small-business-npas-decline-in-september-2022-quarter-despite-high-credit-growth-2023-03-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"NPA: उच्च कर्ज वृद्धि के बावजूद छोटे कारोबारियों के फंसे ऋण में 12.5 फीसदी की आई कमी, 24 फीसदी बढ़ा वितरण","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
NPA: उच्च कर्ज वृद्धि के बावजूद छोटे कारोबारियों के फंसे ऋण में 12.5 फीसदी की आई कमी, 24 फीसदी बढ़ा वितरण
एजेंसी, मुंबई।
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 24 Mar 2023 05:57 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कर्ज की सूचना देने वाली कंपनी ने कहा, दूसरी तिमाही में कुल कर्ज वितरण (कर्ज का नवीकरण शामिल नहीं) 24 फीसदी बढ़ गया। इसमें प्रमुख योगदान सूक्ष्म उद्योग क्षेत्र का रहा, जिनके कर्ज में 54 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है।
उच्च कर्ज वृद्धि के बावजूद चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2022) में छोटे कारोबारियों की गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में गिरावट देखी गई। ट्रांसयूनियन सिबिल की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) का एनपीए सितंबर, 2022 तक एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 12.5 फीसदी घट गया।
कर्ज की सूचना देने वाली कंपनी ने कहा, दूसरी तिमाही में कुल कर्ज वितरण (कर्ज का नवीकरण शामिल नहीं) 24 फीसदी बढ़ गया। इसमें प्रमुख योगदान सूक्ष्म उद्योग क्षेत्र का रहा, जिनके कर्ज में 54 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। इस क्षेत्र पर कुल एक लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। कंपनी ने बताया कि सूक्ष्म श्रेणी के उद्योगों में कर्ज के औसत आकार में 34 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा, लघु श्रेणी के उद्योगों में जुलाई-सितंबर, 2022 तिमाही के दौरान कर्ज का औसत आकार चार फीसदी तक बढ़ गया।
एमएसएमई पर 22.9 लाख करोड़ का कर्ज
ट्रांसयूनियन सिबिल के मुताबिक, एमएसएमई पर सितंबर, 2022 तक कुल 22.9 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि से 10.6 फीसदी ज्यादा है। इस अवधि में एमएसएमई के लिए कर्ज की मांग कोरोना काल यानी दो साल पहले से 1.7 गुना बढ़ी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।