लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   repo rate hike effect on home loan emi

Repo Rate: रेपो रेट बढ़ने से बैंकों के ब्याज दर बढ़े तो होम लोन की ईएमआई पर क्या असर पड़ेगा? आंकड़ों से समझें

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विवेक दास Updated Wed, 08 Feb 2023 07:43 PM IST
सार

Repo Rate: अप्रैल महीने के रेपो रेट के हिसाब से  ग्राहकों को 4,05,680 रुपये ब्याज के रूप में चुकाना पड़ रहा था। नई गणना के हिसाब से उसे 5,66,000 रुपये ब्याज के रूप में चुकाने होंगे मतलब उसे 5,66,000- 4,05,680= 1,60,320 रुपये अतरिक्त चुकाने होंगे। 

बैंकों के होम लोन ब्याज दर बढ़े तो ईएमआई पर असर
बैंकों के होम लोन ब्याज दर बढ़े तो ईएमआई पर असर - फोटो : amarujala.com

विस्तार

आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। रेपो रेट में लगातार छठी बार केंद्रीय बैंक ने इजाफा किया है। रेपो रेट को 6.25%  से बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया है। अप्रैल 2022 से रेपो रेट 2.5 प्रतिशत बढ़कर 4 प्रतिशत से 6.5 प्रतिशत हो गया है। इससे पहले तीन दिनों तक आरबीआई की एमपीसी की अहम बैठक चली। अब एमपीसी के फैसले के बाद अगर विभिन्न बैंक अपने होम लोन के ब्याज दरोंं में न्यूनतम बढ़ोतरी भी करते हैं तो होम लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी।


Image preview

 

# रेपो रेट बढ़ने से आपके 10 लाख रुपये के 10 साल के होम लोन की ईएमआई पर क्या फर्क पड़ेगा?

मान लीजिए किसी व्यक्ति ने अप्रैल महीने से पहले किसी बैंक से 10 लाख रुपये का लोन 10 वर्षों के लिए 7.2% की ब्याज दर पर लिया था। ईएमआई कैलकुलेटर की गणना के अनुसार उसे प्रति माह 11714 रुपये का ईएमआई चुकाना पड़ता था। इस तरह उसे 10 वर्षों में 11714 रुपये प्रति माह की दर से 120 महीनों (10) में 120x11714= 14,05,680 रुपये की राशि चुकानी पड़ती। 

Image preview

इससे पता चलता है कि उसे 10 लाख के लोन के बदले 14,05,680 रुपये चुकाने पड़ते मतलब उसे 14,05,680-10,00,000= 4,05,680 रुपये ब्याज के तौर पर और 10 लाख रुपये मूलधन के रूप में चुकाने पड़ते।



पहले ब्याज दर= 7.2% सालाना
अब ब्याज दर= 7.2+2.5= 9.7% सालाना (रेपो रेट 2.5% बढ़ने के बाद अगर बैंकों ने ब्याज दर में न्यूनतम बढ़ोतरी भी की तो भी यह अप्रैल महीने की तुलना में 2.5% अधिक होगी।)


अप्रैल महीने से अब तक आरबीआई ने रेपो रेट में 2.5 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। ऐसे में अगर उक्त व्यक्ति के बैंक ने अपने होम लोन ब्याज दरों में न्यूनतम बढ़ोतरी भी की तो नई ब्याज दर 7.2+2.5=9.7% होगी। अगर इस आधार पर ईएमआई कैलकुलेटर से गणना करें तो संबंधित व्यक्ति को मासिक ईएमआई के रूप में हर महीने 13,050 रुपये चुकाने होंगे। इस तरह दस वर्षों के दौरान उसे 13,050x120= 15,66,000 रुपये चुकाने होंगे। यहां हम पाते हैं कि उसे मूलधन के रूप में 10 लाख रुपये जबकि ब्याज के रूप में 15,66,000-10,00,000= 5,66,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे। 

अप्रैल महीने के रेपो रेट के हिसाब से उसे  4,05,680 रुपये ब्याज के रूप में चुकाना पड़ रहा था नई गणना के हिसाब से उसे 5,66,000 रुपये ब्याज के रूप में चुकाने होंगे मतलब उसे 5,66,000- 4,05,680= 1,60,320 रुपये अतरिक्त चुकाने होंगे। 

नोट : यह गणना (P x R x (1+R)^N / [(1+R)^N-1] के आधार पर की गई है। जिसमें P मूलधन, N होम लोन की अवधि महीने में और R ब्याज की मासिक दर है। ब्याज की मासिक दर वार्षिक ब्याज दर को 12 (महीने) से भाग देकर निकाल सकते हैं। यह गणना आप ईएमआई कैलकुलेटर पर भी कर सकते हैं।

बैंकों ने ब्याज दर बढ़ाए तो 10 से 40 लाख के लोन पर कितनी ज्यादा राशि चुकानी पड़ेगी?

अप्रैल 2022 में आपके घर की ईएमआई
जब रेपो रेट 4% था
कर्ज की राशि ब्याज दर अवधि  ईएमआई कुल देय ब्याज
₹10 लाख 7.20% 10 वर्ष ₹11,714 ₹4,05,680
₹20 लाख 7.20% 10 वर्ष ₹23,428 ₹8,11,405
₹30 लाख 7.20% 10 वर्ष ₹35,143 ₹12,17,107
₹40 लाख 7.20% 10 वर्ष ₹46,857 ₹16,22,810
         
बैकों ने दर बढ़ाए तो फरवरी 2023 से नई ईएमआई
अब रेपो रेट 6.5% होने पर बैंकों ने ब्याज दर बढ़ाए तो
कर्ज की राशि ब्याज दर अवधि ईएमआई कुल देय ब्याज
₹10 लाख 9.70% 10 वर्ष ₹13,050 ₹5,65,941
₹20 लाख 9.70% 10 वर्ष ₹26,099 ₹11,31,882
₹30 लाख 9.70% 10 वर्ष ₹39,149 ₹16,97,823
₹40 लाख 9.70% 10 वर्ष ₹52,198 ₹22,63,764

# बैंकों ने अगर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की तो होम लोन की ईएमआई में फर्क 
 
कर्ज की राशि पहले EMI दरें बढ़ने पर EMI फर्क
₹10 लाख ₹11,714 ₹13,050 ₹1,335
₹20 लाख ₹23,428 ₹26,099 ₹2,671
₹30 लाख ₹35,143 ₹39,149 ₹4,006
₹40 लाख ₹46,857 ₹52,198 ₹5,341

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;