लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   RBI imposes penalty on 3 cooperative banks know here the big reason

आरबीआई की सख्ती: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की तीन सहकारी बैंकों पर ठोका जुर्माना, ये रही बड़ी वजह

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Tue, 01 Mar 2022 04:57 PM IST
सार

RBI Imposes Penalty On 3 Cooperative Banks: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को तीन सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है। इनमें से एक बैंक छत्तीसगढ़ की है, जबकि दो सरकारी बैंक मध्यप्रदेश की हैं। जुर्माने की ये कार्रवाई अनुपालन नियमों में  कमियों को लेकर की गई है। 

आरबीआई
आरबीआई - फोटो : पीटीआई

विस्तार

भारतीय रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तीन सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नियामकीय अनुपालन में कमियों के चलते ये बड़ी कार्रवाई की गई है। इन तीनों बैंकों पर केंद्रीय बैंक ने कुल 5.5 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। 



इन तीन बैंकों पर हुई कार्रवाई
जिन तीन बैंकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। उनके नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर, छत्तीसगढ़ के अलावा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, पन्ना और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, सतना शामिल है। सबसे ज्यादा जुर्माना छत्तीसगढ़ स्थित बैंक पर लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों के उल्लंघन के अलावा अन्य अनुपानल कमियों के लिए नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित पर 4.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।


ग्राहकों पर कोई असर नहीं
रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949, जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता कोष योजना, 2014 और केवाईसी के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, पन्ना पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन्हीं कमियों को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, सतना पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। आरबीआई ने कहा कि ये कार्रवाई अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य बैंकों द्वारा अपने संबंधित ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेन-देन को प्रभावित करना नहीं है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;