Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
RBI Former Deputy Governor R Gandhi says Crypto is not a currency, it should be treated as a separate asset
{"_id":"6137cc158ebc3ebead051f3f","slug":"rbi-former-deputy-governor-r-gandhi-says-crypto-is-not-a-currency-it-should-be-treated-as-a-separate-asset","type":"story","status":"publish","title_hn":"आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर : क्रिप्टो कोई मुद्रा नहीं, इसे अलग संपत्ति की तरह माना जाए","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर : क्रिप्टो कोई मुद्रा नहीं, इसे अलग संपत्ति की तरह माना जाए
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 08 Sep 2021 02:01 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पूर्व डिप्टी गवर्नर ने कहा, लोग समझ गए हैं कि क्रिप्टो मुद्रा नहीं हो सकती है क्योंकि यह कानूनी रूप से वैध नहीं
क्रिप्टो वित्तीय साधन के रूप में भी नहीं स्वीकार करना चाहिए क्योंकि इसका कोई स्पष्ट जारीकर्ता नहीं है
आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने मंगलवार को कहा कि क्रिप्टो कोई मुद्रा नहीं है बल्कि इसे एक अलग संपत्ति वर्ग की तरह माना जाना चाहिए। इसका नियमन भी उसी रूप में किया जाना चाहिए। इससे दुनियाभर की सरकारों को आभासी मुद्राओं से जुड़ी अवैध गतिविधियों से प्रभावी ढंग से निपटने में मदद मिलेगी।
एक कार्यक्रम में आर गांधी ने कहा कि वर्षों की बहस के बाद लोग समझ गए हैं कि क्रिप्टो मुद्रा नहीं हो सकती है क्योंकि यह कानूनी रूप से वैध नहीं है। इसलिए कोई भी किसी अन्य व्यक्ति को क्रिप्टो स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि इसे एक भुगतान या एक वित्तीय साधन के रूप में भी नहीं स्वीकार करना चाहिए क्योंकि इसका कोई स्पष्ट जारीकर्ता नहीं है। पूर्व डिप्टी गवर्नर ने आशंका जताई कि नियमन के अभाव में इस आभासी संपत्ति का आपराधिक गतिविधियों के लिए उपयोग हो सकता है।
पाम तेल आयात अगस्त में 84 फीसदी बढ़ा
देश का पाम तेल आयात मासिक आधार पर अगस्त में करीब 84 फीसदी बढ़कर 8.50 लाख टन पहुंच गया। एसएंडपी ग्लोबल प्लैट्स के मुताबिक, वर्तमान विपणन वर्ष 2020-21 (नवंबर-अक्बूतर) के दौरान यह किसी एक महीने में किया गया सबसे ज्यादा आयात है। इससे पहले जुलाई में 4,65,606 टन पाम तेल आयात किया गया था। ट्रांसग्राफ कंसल्टिंग के रिसर्च प्रमुख आदित्य जेरीपोटुला ने कहा कि आयात शुल्क में कटौती से पिछले महीने में आयात बढ़ा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।