लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Railways restores fare of AC 3-tier economy class travel in trains

Indian Railways: एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास का किराया फिर बहाल, पिछले साल एसी-3 टियर में किया गया था विलय

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 22 Mar 2023 10:01 PM IST
सार

Indian Railways: रेलवे ने सितंबर 2021 में 3ई को एक नई श्रेणी के रूप में पेश करते हुए घोषणा की थी कि इन नए डिब्बों में किराया सामान्य एसी 3 कोच की तुलना में 6-8 प्रतिशत कम होगा।वर्तमान में 463 एसी 3 इकोनॉमी कोच हैं, जबकि सामान्य एसी 3 कोचों की संख्या 11,277 हैं। अधिकारियों के अनुसार एसी 3 इकोनॉमी कोच में यात्रियों के लिए सामान्य एसी 3 कोच की तुलना में बेहतर सुविधाएं हैं।

Railways restores fare of AC 3-tier economy class travel in trains
भारतीय रेलवे

विस्तार

रेलवे ने बुधवार को एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास यात्रा के लिए किराए को बहाल करने का आदेश जारी किया। पिछले साल नवंबर में इसे वापस ले लिया गया था और इसे एसी 3-टियर में विलय कर दिया गया था। आदेश में यह कहा गया है कि कीमत में बहाली के बावजूद रेलवे यात्रियों को लिनेन देना जारी रखेगा। मौजूदा आदेश में पहले के उस परिपत्र को वापस ले लिया गया है जिसमें एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास टिकट के किराए को एसी 3-टियर टिकट के किराए के बराबर कर दिया गया था। विलय का कारण लिनन की लागत बताई गई थी जो शुरू में इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी में प्रदान नहीं की गई थी।



आदेश के अनुसार, जिन यात्रियों ने ऑनलाइन और काउंटर पर टिकट बुक किए हैं, उन्हें पहले से बुक किए गए टिकटों के लिए अतिरिक्त राशि का रिफंड दिया जाएगा। रेलवे ने सितंबर 2021 में 3ई को एक नई श्रेणी के रूप में पेश करते हुए घोषणा की थी कि इन नए डिब्बों में किराया सामान्य एसी 3 कोच की तुलना में 6-8 प्रतिशत कम होगा। नवंबर 2022 के आदेश से पहले यात्री कुछ ट्रेनों में जिनमें रेलवे ऐसी सीटों की पेशकश करता था "3 ई" की एक अलग श्रेणी के तहत एसी 3 इकोनॉमी टिकट बुक कर सकते थे।


अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 463 एसी 3 इकोनॉमी कोच हैं, जबकि सामान्य एसी 3 कोचों की संख्या 11,277 हैं। अधिकारियों के अनुसार एसी 3 इकोनॉमी कोच में यात्रियों के लिए सामान्य एसी 3 कोच की तुलना में बेहतर सुविधाएं हैं।

अधिकारियों ने बताया कि एसी  एसी 3-टियर इकोनॉमी के विलय से यात्रियों को करीब 60-70 रुपये अतिरिक्त देने पड़ते थे। सामान्य एसी 3-टियर कोच में 72 बर्थ होती हैं, जबकि एसी 3-टियर इकोनॉमी में 80 सीटें होती हैं। रेलवे ने एसी थ्री टियर इकोनॉमी क्लास से पहले साल में 231 करोड़ रुपये की कमाई की थी।    आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-अगस्त, 2022 तक इन कोचों में 15 लाख लोगों ने यात्रा की, जिससे रेलवे को 177 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed