लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Pakistani rupee sees highest 1-day fall in 20 years

Pakistan: पाकिस्तानी रुपये में 20 साल की सबसे बड़ी गिरावट; पड़ोस में संकट गहराया, जानें IMF ने क्या कहा?

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विवेक दास Updated Fri, 27 Jan 2023 02:16 PM IST
सार

Pakistan: फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के चेयरमैन असीम अहमद ने देश की मौजूदा वित्तीय स्थिति को 'गंभीर' करार दिया है।  उन्होंने कहा, “देश में आर्थिक स्थिति गंभीर है और राजस्व में कमी है।”

पाकिस्तान आर्थिक संकट
पाकिस्तान आर्थिक संकट - फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार

पाकिस्तानी रुपये में गुरुवार को दो दशकों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। दक्षिण एशियाई देश के केंद्रीय बैंक के अनुसार गुरुवार को डॉलर के मुकाबले देश की मुद्रा में 9.6 प्रतिशत की गिरावट आई। मंदी का असर इतना गंभीर है कि पाक ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को फिर से उधार देने को कहा है।

विदेशी मुद्रा कंपनियों ने पाकिस्तानी रुपये-डॉलर विनिमय दर पर लगे कैप पर हटा दिया है। कर्ज के बोझ तले दबे दक्षिण एशियाई देश में आर्थिक सुधारों के कार्यक्रम लागू करने के लिए आईएमएफ की ओर से की जाने वाली यह एक प्रमुख मांग थी। 


फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के चेयरमैन असीम अहमद ने देश की मौजूदा वित्तीय स्थिति को 'गंभीर' करार दिया है।  उन्होंने कहा, “देश में आर्थिक स्थिति गंभीर है और राजस्व में कमी है।” अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस के मौके पर गुरुवार को यहां कस्टम हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में अहमद ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “हम जल्द ही कर अंतर को दूर कर लेंगे।”


डॉन की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि 7.47 लाख करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) के राजस्व लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा क्योंकि जो लोग कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं उन्हें कर के दायरे में लाया जाएगा।  


उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान को 2019 में छह अरब डॉलर का आईएमएफ बेलआउट मिला था। इसके बाद पिछले साल इस कर्ज में एक अरब डॉलर की और बढ़ोतरी की गई। देश पिछले साल विनाशकारी बाढ़ की चपेट में आ गया था। हालांकि बैंक ने पिछले साल नवंबर में राजकोषीय समेकन के रास्ते में अधिक प्रगति करने में देश की विफलता के कारण बेलआउट के डिस्बर्समेंट को निलंबित कर दिया था। इस बीच आईएमएफ ने गुरुवार को घोषणा की कि वह जनवरी के अंत में इस डिस्बर्समेंट को फिर से शुरू करने पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तान में एक मिशन भेज रहा है।

आईएमएफ की शर्त गिरावट की बड़ी वजह
पाकिस्तान में मौजूदा गिरावट के पीछे कि वजह यह है कि सरकार ने आईएमएफ की शर्त मानकर अपने रुपये को खुले बाजार की कीमत के हिसाब से खुला छोड़ दिया है। इससे पहले पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने एक डॉलर की कीमत को करीब 231 रुपये पर कृत्रिम तरीके से रोक रखा था ताकि अधिक किरकिरी न हो, लेकिन ये सरकारी खजाने में डॉलर आने में एक बड़ा रोड़ा बना हुआ था।

विज्ञापन

दुनियाभर में पड़ सकता है चीनी आर्थिक मंदी का असर : रिपोर्ट
चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, देश की वार्षिक जीडीपी वृद्धि (सकल घरेलू उत्पाद में बढ़ोतरी) तीन फीसदी तक गिर गई है, जो वर्ष 2022 के लिए तय किए गए 5.5 फीसदी के सरकारी लक्ष्य से काफी कम है। ''फाइनेंशियल पोस्ट'' की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की आर्थिक मंदी के चलते दुनियाभर में असर पड़ सकता है। विश्व आर्थिक फोरम में बोलते हुए चीन के उपप्रधानमंत्री लियू हे ने कहा था कि गत 5 वर्ष में हमने हर तरह की अप्रत्याशित घटनाओं का सामना किया है, और दुनियाभर के राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव भी देखा है। इसलिए, इस वर्ष की वार्षिक बैठक का थीम ''खंडित विश्व में सहयोग'' प्रासंगिक है।

''फाइनेंशियल पोस्ट'' की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 महामारी ने चीन के विकास में बड़ा छेद कर दिया है। आईएमएफ द्वारा प्रकाशित पूर्वानुमानों की तुलना में अक्तूबर, 2022 में चीन की जीडीपी वृद्धि कुछ ही कम थी। इस पूर्वानुमान के मुताबिक चीन की विकास दर लगभग 4.4 फीसदी थी। पर्यवेक्षक काफी वक्त से चीन के मिडिल-इनकम ट्रैप में फंसने की बातें कहते आ रहे हैं, और अब इस बात के सबूत भी सामने आए कि चीन को ''80 के दशक के अंत और ''90 के समूचे दशक में दर्ज की गई 10 फीसदी या उससे भी अधिक दर के आसपास बढ़ोतरी को बनाए रखने में दिक्कतें आ रही हैं। इसका सीधा असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ना तय माना जा रहा है क्योंकि चीन कई उत्पादों के प्रत्यक्ष आयात-निर्यात में शामिल है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;