{"_id":"648075d815ef8a6d3a087cee","slug":"pakistan-pm-sharif-tells-finance-ministry-to-follow-imf-parameters-in-budget-report-2023-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: आईएमएफ की ओर से तय मानदंडों के अनुसार हो बजट, पाकिस्तानी पीएम ने वित्त मंत्रालय को दिए निर्देश","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Pakistan: आईएमएफ की ओर से तय मानदंडों के अनुसार हो बजट, पाकिस्तानी पीएम ने वित्त मंत्रालय को दिए निर्देश
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Wed, 07 Jun 2023 05:51 PM IST
Pakistan: एक सप्ताह पहले शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी और उनसे 6.5 अरब डॉलर के सौदे को फिर से शुरू करने का आग्रह किया था, जिस पर 2019 में हस्ताक्षर किए गए थे और यह इस महीने के अंत तक समाप्त होने वाली है।
शहबाज शरीफ
- फोटो : facebook/ShehbazSharif
Link Copied
विस्तार
Follow Us
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वित्त मंत्रालय को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि बजट अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से तय मानदंडों के अनुरूप हों। बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार। देश का बजट शुक्रवार को पेश किए जाने की संभावना है।
पाकिस्तानी पीएम को भरोसा- सरकार आईएमएफ के साथ समझौते पर पहुंच जाएगी
एक सप्ताह पहले शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी और उनसे 6.5 अरब डॉलर के सौदे को फिर से शुरू करने का आग्रह किया था, जिस पर 2019 में हस्ताक्षर किए गए थे और यह इस महीने के अंत तक समाप्त होने वाली है। जियो न्यूज ने एक जानकार सूत्र के हवाले से कहा कि शरीफ ने मंगलवार को वित्त मंत्री इशाक डार के साथ बैठक के दौरान उम्मीद जताई कि सरकार आईएमएफ के साथ एक समझौते पर पहुंच जाएगी।
शरीफ बोले- ऐसा बजट बर्दाश्त नहीं जो आईएमएफ की शर्तों का उल्लंघन करे
सूत्र ने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि सरकार लोकलुभावन चुनावी बजट पेश करेगी और कहा, "पाकिस्तान ऐसा कोई बजट बर्दाश्त नहीं कर सकता जो आईएमएफ की मूल बातों का उल्लंघन करता हो। सूत्र ने कहा कि प्रधानमंत्री जॉर्जीवा के साथ बातचीत के बाद आईएमएफ कार्यक्रम के पुनरुद्धार को लेकर काफी आशान्वित थे। उसी बैठक में इस बात पर सहमति बनी थी कि पाकिस्तान वाशिंगटन स्थित बैंक के साथ बजट का ब्योरा साझा करेगा।
बीते चार महीनों में ऋण वार्ता पर गतिरोध नहीं हो सका है दूर
शरीफ और जॉर्जीवा के बीच यह चर्चा तब हुई जब वित्त मंत्रालय पिछले चार महीनों के दौरान ऋण वार्ता को लेकर जारी गतिरोध को दूर नहीं कर सका। दोनों पक्षों के अधिकारियों ने एक-दूसरे पर पाकिस्तान के साथ गतिरोध का आरोप लगाया है जो आवश्यक सुधारों को लागू करने के लिए संघर्ष कर रहा है और आईएमएफ ने कोई नरमी नहीं दिखाई है। शरीफ ने सोमवार को तुर्की की मीडिया से कहा था कि पाकिस्तान को इस महीने आईएमएफ के साथ समझौते को अंतिम रूप देने की उम्मीद है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।