विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Pakistan PM Sharif tells finance ministry to follow IMF parameters in budget: Report

Pakistan: आईएमएफ की ओर से तय मानदंडों के अनुसार हो बजट, पाकिस्तानी पीएम ने वित्त मंत्रालय को दिए निर्देश

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 07 Jun 2023 05:51 PM IST
सार

Pakistan: एक सप्ताह पहले शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी और उनसे 6.5 अरब डॉलर के सौदे को फिर से शुरू करने का आग्रह किया था, जिस पर  2019 में हस्ताक्षर किए गए थे और यह इस महीने के अंत तक समाप्त होने वाली है।

Pakistan PM Sharif tells finance ministry to follow IMF parameters in budget: Report
शहबाज शरीफ - फोटो : facebook/ShehbazSharif

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वित्त मंत्रालय को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि बजट अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से तय मानदंडों के अनुरूप हों। बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार।  देश का बजट शुक्रवार को पेश किए जाने की संभावना है।

पाकिस्तानी पीएम को भरोसा- सरकार आईएमएफ के साथ समझौते पर पहुंच जाएगी

एक सप्ताह पहले शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी और उनसे 6.5 अरब डॉलर के सौदे को फिर से शुरू करने का आग्रह किया था, जिस पर  2019 में हस्ताक्षर किए गए थे और यह इस महीने के अंत तक समाप्त होने वाली है। जियो न्यूज ने एक जानकार सूत्र के हवाले से कहा कि शरीफ ने मंगलवार को वित्त मंत्री इशाक डार के साथ बैठक के दौरान उम्मीद जताई कि सरकार आईएमएफ के साथ एक समझौते पर पहुंच जाएगी।

शरीफ बोले- ऐसा बजट बर्दाश्त नहीं जो आईएमएफ की शर्तों का उल्लंघन करे

सूत्र ने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि सरकार लोकलुभावन चुनावी बजट पेश करेगी और कहा, "पाकिस्तान ऐसा कोई बजट बर्दाश्त नहीं कर सकता जो आईएमएफ की मूल बातों का उल्लंघन करता हो। सूत्र ने कहा कि प्रधानमंत्री जॉर्जीवा के साथ बातचीत के बाद आईएमएफ कार्यक्रम के पुनरुद्धार को लेकर काफी आशान्वित थे। उसी बैठक में इस बात पर सहमति बनी थी कि पाकिस्तान वाशिंगटन स्थित बैंक के साथ बजट का ब्योरा साझा करेगा।

बीते चार महीनों में ऋण वार्ता पर गतिरोध नहीं हो सका है दूर 

शरीफ और जॉर्जीवा के बीच यह चर्चा तब हुई जब वित्त मंत्रालय पिछले चार महीनों के दौरान ऋण वार्ता को लेकर जारी गतिरोध को दूर नहीं कर सका। दोनों पक्षों के अधिकारियों ने एक-दूसरे पर पाकिस्तान के साथ गतिरोध का आरोप लगाया है जो आवश्यक सुधारों को लागू करने के लिए संघर्ष कर रहा है और आईएमएफ ने कोई नरमी नहीं दिखाई है। शरीफ ने सोमवार को तुर्की की मीडिया से कहा था कि पाकिस्तान को इस महीने आईएमएफ के साथ समझौते को अंतिम रूप देने की उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें