विस्तार
मंहगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। अरब देशों को होने वाले निर्यात में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। मध्य पूर्व में पाकिस्तान का निर्यात साल-दर-साल आधार पर 11.87 प्रतिशत घटकर वित्त वर्ष 2023 के पहले आठ महीनों में 1491 बिलियन अमरीकी डालर रह गया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात के निर्यात की वजह से यह गिरावट आई। पाकिस्तान के निर्यात के लिए सऊदी अरब दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।
पाकिस्तानी अखबार ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, मध्य पूर्व में पाकिस्तान के निर्यात में सऊदी अरब और बहरीन में वृद्धि के साथ मिश्रित प्रवृत्ति रही, जबकि क्षेत्र के अन्य देशों में गिरावट आई। संयुक्त अरब अमीरात पाकिस्तान के माल के निर्यात के लिए एक अग्रणी देश के रूप में उभरा है, क्योंकि इस क्षेत्र के कुल निर्यात का लगभग 64 प्रतिशत केवल संयुक्त अरब अमीरात के बाजार में जाता है। हालांकि, पाकिस्तान ने 8 एमएफवाई 23 में 19.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 0.945 अरब अमेरिकी डॉलर की गिरावट देखी, जो पिछले साल (वित्त वर्ष 22) के इसी महीने की तुलना में 1.180 अमेरिकी डॉलर थी।
पिछले साल दर्ज की गई 14 प्रतिशत की गिरावट
संयुक्त अरब अमीरात के सात राज्यों में से, 8 एमएफवाई 23 के दौरान 856.27 मिलियन अमरीकी डॉलर का निर्यात हुआ, जबकि पिछले साल इसी महीने में 996.32 मिलियन अमरीकी डॉलर का निर्यात हुआ था, जिसमें 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। संयुक्त अरब अमीरात को पाकिस्तान के शीर्ष निर्यात उत्पादों में चावल, अनाज, कपास के टुकड़े, अमरूद, कपड़े, आम मांस और खाद्य उत्पाद शामिल हैं।
कतर को निर्यात में तीन प्रतिशत की हुई कमी
पाकिस्तान से कतर का निर्यात 3 प्रतिशत कम हो गया और 8 एमएफवाई 22 के दौरान 122.87 मिलियन अमेरिकी डॉलर से 119.17 मिलियन अमरीकी डालर तक पहुंच गया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान से कतर के निर्यात में चावल, आलू, प्याज, अमरूद और आम शामिल हैं।