विस्तार
मुंबई क्षेत्र के केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार को चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो के वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इस अधिकारी पर जाली चालान के जरिये 19 करोड़ रुपये के इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने का आरोप है।
सीजीएसटी भिवंडी के अधिकारी ने बयान में कहा कि ओप्पो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वित्त एवं लेखा विभाग के प्रबंधक महेंद्र कुमार रावत को भिवंडी शहर में गिरफ्तार किया गया। बाद में इन्हें एक स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद न्यायालय ने आरोपी को तीन अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस संबंध की गई जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों के आधार पर आरोपी को सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 69 के अंतर्गत इसी अधिनियम की धारा-132 के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया गया था।
बयान में कहा गया है कि सीजीएसटी भिवंडी आयुक्तालय ने अपनी जांच में पाया कि ओप्पो, महाराष्ट्र कोई सामान प्राप्त किए बिना जाली आईटीसी का लाभ लिया। इस संबंध में उक्त लेनदेन के 16 ई-वे बिलों का सत्यापन किया गया सभी फर्जी पाए गए। इसके अलावा, ट्रांसपोर्टरों और वाहन मालिक के बयान दर्ज किए गए, जिसमें यह खुलासा हुआ कि ओप्पो महाराष्ट्र को माल की आपूर्ति नहीं की गई थी।