लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Online gaming: Bank officer charge-sheeted by CBI for embezzling Rs 55 crore bank funds

Online Gaming: सीबीआई ने गबन के मामले में बैंक अधिकारी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया, जानें कैसे हुई गड़बड़ी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Mon, 27 Mar 2023 05:18 PM IST
सार

Online Gaming: आरोपित बैंक अधिकारी 28 जून 2021 से दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज में पंजाब एंड सिंध बैंक की नॉर्थ कैंपस शाखा में तैनात थे। अधिकारियों ने बताया कि बैंक की जांच के दौरान एक बयान में मिश्रा ने स्वीकार किया कि उसने ऑनलाइन गेमिंग के उद्देश्य से अवैध हस्तांतरण करने के लिए सहकर्मियों की बैंकिंग आईडी का इस्तेमाल किया था।

Online gaming: Bank officer charge-sheeted by CBI for embezzling Rs 55 crore bank funds
bank online fraud

विस्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बैंक अधिकारी और उसके साथी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। आरोपितों की ऑनलाइन गेमिंग की भूख ने उन्हें विभिन्न खातों से कथित तौर पर 55 करोड़ रुपये से अधिक का गबन करने के लिए उकसाया था।



अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने आरोप लगाया था कि आरोपी अधिकारी बेदांशु शेखर मिश्रा और उसके साथी शैलेश कुमार जायसवाल ने पंजाब एंड सिंध बैंक में जालसाजी की ताकि विभिन्न बैंक खातों से धन को ऑनलाइन सट्टेबाजी के विभिन्न खेलों में लगाया जा सके।


मिश्रा 28 जून, 2021 से दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज में पंजाब एंड सिंध बैंक की नॉर्थ कैंपस शाखा में तैनात थे। अधिकारियों ने बताया कि बैंक की जांच के दौरान एक बयान में मिश्रा ने स्वीकार किया कि उसने ऑनलाइन गेमिंग के उद्देश्य से अवैध हस्तांतरण करने के लिए सहकर्मियों की बैंकिंग आईडी का इस्तेमाल किया था।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की जांच में मिश्रा को खालसा कॉलेज से संबंधित 32 फिक्स डिपॉजिट को अवैध रूप से और बिना किसी अधिकार के भुनाते हुए पाया गया। यह बैंक में रखी गई 48.76 करोड़ रुपये की राशि है, वहीं विभिन्न मुद्रा ऋण खातों से भी 6.74 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed