विस्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बैंक अधिकारी और उसके साथी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। आरोपितों की ऑनलाइन गेमिंग की भूख ने उन्हें विभिन्न खातों से कथित तौर पर 55 करोड़ रुपये से अधिक का गबन करने के लिए उकसाया था।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने आरोप लगाया था कि आरोपी अधिकारी बेदांशु शेखर मिश्रा और उसके साथी शैलेश कुमार जायसवाल ने पंजाब एंड सिंध बैंक में जालसाजी की ताकि विभिन्न बैंक खातों से धन को ऑनलाइन सट्टेबाजी के विभिन्न खेलों में लगाया जा सके।
मिश्रा 28 जून, 2021 से दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज में पंजाब एंड सिंध बैंक की नॉर्थ कैंपस शाखा में तैनात थे। अधिकारियों ने बताया कि बैंक की जांच के दौरान एक बयान में मिश्रा ने स्वीकार किया कि उसने ऑनलाइन गेमिंग के उद्देश्य से अवैध हस्तांतरण करने के लिए सहकर्मियों की बैंकिंग आईडी का इस्तेमाल किया था।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की जांच में मिश्रा को खालसा कॉलेज से संबंधित 32 फिक्स डिपॉजिट को अवैध रूप से और बिना किसी अधिकार के भुनाते हुए पाया गया। यह बैंक में रखी गई 48.76 करोड़ रुपये की राशि है, वहीं विभिन्न मुद्रा ऋण खातों से भी 6.74 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई।