Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
NPS Atal Pension Yojana subscriber base rose to 507 lakh by Feb end dats shows increase of 22 percent yoy
{"_id":"622ae9f1cac1091cc9675bab","slug":"nps-atal-pension-yojana-subscriber-base-rose-to-507-lakh-by-feb-end-dats-shows-increase-of-22-percent-yoy","type":"story","status":"publish","title_hn":"इजाफा: एनपीएस-अटल पेंशन योजना के ग्राहकों की संख्या पांच करोड़ के पार, फरवरी के अंत तक 22 फीसदी वृद्धि","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
इजाफा: एनपीएस-अटल पेंशन योजना के ग्राहकों की संख्या पांच करोड़ के पार, फरवरी के अंत तक 22 फीसदी वृद्धि
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 11 Mar 2022 11:50 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना के तहत विभिन्न सरकारी पेंशन योजनाओं में ग्राहकों की संख्या फरवरी के अंत में 2022 तक लगभग 22.31 प्रतिशत बढ़कर 5.07 करोड़ हो गई है।
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना के तहत विभिन्न सरकारी पेंशन योजनाओं में ग्राहकों की संख्या फरवरी के अंत में 2022 तक लगभग 22.31 प्रतिशत बढ़कर 5.07 करोड़ हो गई है। एनपीएस और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत प्रबंधन वाली कुल परिसंपत्तियां भी 28.21 प्रतिशत बढ़कर 7,17,467 करोड़ रुपये हो गईं।
केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या में इजाफा
पीएफआरडीए की ओर जारी बयान में कहा गया कि इससे पिछले साल फरवरी 2021 के अंत में यह संख्या 4 करोड़ 14.70 लाख थी। इस तरह पेंशन योजनाओं में शामिल लोगों की संख्या एक साल पहले की तुलना में 22.31 प्रतिशत बढ़ी है। पेंशन नियामक के मुताबिक, एनपीएस में शामिल केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या फरवरी अंत तक करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ 22.75 लाख हो गई। वहीं, राज्य सरकारों के कर्मचारियों की संख्या 9.22 प्रतिशत बढ़कर 55.44 लाख हो चुकी है।
युवा सब्सक्राइबरों की संख्या तेजी से बढ़ी
आर्थिक सर्वेक्षण 2021-2022 के अनुसार, सामने आया है कि युवा रिटारमेंट के लिए बचत को लेकर अधिक गंभीर हो गए हैं। यही कारण है कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) की सदस्यता 18 से 25 आयु वर्ग में बढ़ी है। सर्वेक्षण के अनुसार, सितंबर 2021 तक, 43 फीसदी से अधिक ग्राहक 18 से 25 वर्ष की आयु के थे, जो मार्च 2016 के 29 फीसदी की तुलना में कहीं ज्यादा थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।