Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Mumbai: ED arrests 2 of its contractual staffers, another man for 'leaking sensitive info' in PMLA case
{"_id":"641ec15225f2c2a5cf0003d5","slug":"mumbai-ed-arrests-2-of-its-contractual-staffers-another-man-for-leaking-sensitive-info-in-pmla-case-2023-03-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"ED: ईडी ने 'जानकारी लीक करने' के आरोप में अपने दो संविदा कर्मियों समेत 3 लोगों को पकड़ा, जानें क्या है मामला","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
ED: ईडी ने 'जानकारी लीक करने' के आरोप में अपने दो संविदा कर्मियों समेत 3 लोगों को पकड़ा, जानें क्या है मामला
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Sat, 25 Mar 2023 03:09 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ED Action in Mumbai: ईडी ने बताया है कि एक व्यक्ति (मुंबई में) ईडी कार्यालय परिसर के आसपास अक्सर छिपा रहता था। उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह बबलू सोनकर (अमर मूलचंदानी का कर्मचारी) है। उसे मूलचंदानी परिवार ने गवाहों को धमकाने और संवेदनशील जानकारी के बदले ईडी कार्यालय में काम करने वाले एक डेटा-एंट्री ऑपरेटर और एक आकस्मिक कर्मचारी को रिश्वत देने का काम सौंपा था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने रिश्वत लेकर जांच की 'संवेदनशील' जानकारी साझा करने के आरोप में अपने मुंबई कार्यालय में अनुबंध पर कार्यरत दो कर्मचारियों और महाराष्ट्र स्थित एक सहकारी बैंक के गिरफ्तार पूर्व अध्यक्ष के 'करीबी सहयोगी' को गिरफ्तार किया है।
यह जांच सेवा विकास सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अमर मूलचंदानी के खिलाफ धन शोधन की जांच से संबंधित है। महाराष्ट्र पुलिस ने ईडी के छापे के दौरान बाधा डालने और सबूत नष्ट करने के आरोप में मूलचंदानी और उनके परिवार के पांच सदस्यों को 27 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
ईडी ने कहा, 'जांच के दौरान यह पाया गया कि एक व्यक्ति (मुंबई में) ईडी कार्यालय परिसर के आसपास अक्सर छिपा रहता था। उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह बबलू सोनकर (अमर मूलचंदानी का कर्मचारी) है। उसे मूलचंदानी परिवार ने गवाहों को धमकाने और संवेदनशील जानकारी के बदले ईडी कार्यालय में काम करने वाले एक डेटा-एंट्री ऑपरेटर और एक आकस्मिक कर्मचारी को रिश्वत देने का काम सौंपा था।
ईडी के अनुसार भुगतान की गई राशि वसूल कर ली गई है। एजेंसी ने कहा कि सोनकर के पास से 'आपत्तिजनक' दस्तावेज बरामद किए गए हैं और ईडी के अनुबंधित कर्मचारियों ने स्वीकार किया है कि वे उसे संवेदनशील जानकारी दे रहे थे। इसलिए उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
मूलचंदानी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच पुणे पुलिस की ओर से बैंक की शिकायतों के आधार पर दर्ज कई एफआईआर और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार की ओर से किए गए ऑडिट से संबंधित है। इसमें "बड़े पैमाने पर" धोखाधड़ी और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग की बात सामने आई है, जिससे सेवा विकास सहकारी बैंक को 429 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
ईडी ने कहा, "सहकारी बैंक को किसी भी विवेकपूर्ण वित्तीय मानदंडों का पालन किए बिना एक परिवार के स्वामित्व की तरह चलाया जा रहा था। ऋण बिना किसी व्यवहार्य सुरक्षा के और बड़े पैमाने पर रिश्वत के बदले आवेदकों की योग्यता का पता लगाए बिना मंजूर किए जा रहे थे। ईडी ने कहा, "92 प्रतिशत से अधिक ऋण वाले खाते एनपीए में बदल गए और अब बैंक दिवालिया हो गया है।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।