Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Mukesh Ambani and Nita Ambani at the launch of 'Nita Mukesh Ambani Cultural Centre' (NMACC) in Mumbai
{"_id":"6427045cf406d1be06099a64","slug":"mukesh-ambani-and-nita-ambani-at-the-launch-of-nita-mukesh-ambani-cultural-centre-nmacc-in-mumbai-2023-03-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mumbai: मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का हुआ आगाज, जानें कौन-कौन सी हस्तियां रहीं मौजूद","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Mumbai: मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का हुआ आगाज, जानें कौन-कौन सी हस्तियां रहीं मौजूद
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Sat, 01 Apr 2023 03:48 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Mumbai: कल्चरल सेंटर के आगाज के मौके पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के अलावा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, लॉन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और एथलीट दीपा मलिक भी मौजूद थी। उनके अलावा सुपरस्टार रजनीकांत, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंक चोपड़ा जैसे फिल्मी सितारे भी मौजूद थे।
मुंबई में शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरण सेंटर का आगाज हो गया। इस दौरान देश-विदेश के कलाकार, धर्म गुरु, खेल और व्यापार जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह की मेजबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और उनकी पुत्री ईशा अंबानी ने की।
नीता अंबानी बोलीं- यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कल्चरल सेंटर्स में से एक
कार्यक्रम के दौरान नीता अंबानी ने कहा,“कल्चरल सेंटर को मिल रहे सपोर्ट से मैं अभिभूत हूं। यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कल्चरल सेंटर्स में से एक है। यहां सभी कलाओं और कलाकारों का स्वागत है। यहां छोटे शहरों और दूर-दराज के युवाओं को भी अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा। मुझे उम्मीद है की दुनिया के बेहतरीन शो यहां आएंगे।" मुकेश अंबानी ने कहा, "मुंबई के साथ देश के लिए भी यह कला का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। यहां बड़े शो हो सकेंगे। मुझे उम्मीद है कि भारतीय अपनी पूरी कलात्मकता के साथ ओरिजनल शो को प्रोड्यूस कर सकेंगे।
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर रहे मौजूद
कल्चरल सेंटर के आगाज के मौके पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के अलावा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, लॉन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और एथलीट दीपा मलिक भी मौजूद थीं। उनके अलावा सुपरस्टार रजनीकांत, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंक चोपड़ा, वरूण धवन, सोनम कपूर, अनुपम खेर, जावेद अख़्तर, शबाना आजमी, सुनील शेट्टी, शाहिद कपूर, विद्या बालन, आलिया भट्ट जैसी फिल्मी हस्तियां भी मौजूद रहीं।
राजनेताओं से लेकर आध्यात्मिक गुरु भी रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौश्रान एमा चेम्बर्लेन, जीजी हदीद जैसी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मॉडल्स ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, स्मृति ईरानी जैसे राजनेता भी उपस्थित रहे। उनके अलावे सद्गुरु जग्गी वासुदेव, स्वामी नारायण संप्रदाय के राधानाथ स्वामी, रमेश भाई ओझा, स्वामी गौर गोपल दास जैसे अध्यात्मिक गुरु भी मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।