लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Mukesh Ambani and Nita Ambani at the launch of 'Nita Mukesh Ambani Cultural Centre' (NMACC) in Mumbai

Mumbai: मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का हुआ आगाज, जानें कौन-कौन सी हस्तियां रहीं मौजूद

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Sat, 01 Apr 2023 03:48 PM IST
सार

Mumbai: कल्चरल सेंटर के आगाज के मौके पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के अलावा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, लॉन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और एथलीट दीपा मलिक भी मौजूद थी। उनके अलावा सुपरस्टार रजनीकांत, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंक चोपड़ा जैसे फिल्मी सितारे भी मौजूद थे।

Mukesh Ambani and Nita Ambani at the launch of 'Nita Mukesh Ambani Cultural Centre' (NMACC) in Mumbai
मुकेश अंबानी-नीता अंबानी - फोटो : ANI

विस्तार

मुंबई में शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरण सेंटर का आगाज हो गया। इस दौरान देश-विदेश के कलाकार, धर्म गुरु, खेल और व्यापार जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह की मेजबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और उनकी पुत्री ईशा अंबानी ने की।




नीता अंबानी बोलीं- यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कल्चरल सेंटर्स में से एक
कार्यक्रम के दौरान नीता अंबानी ने कहा,“कल्चरल सेंटर को मिल रहे सपोर्ट से मैं अभिभूत हूं। यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कल्चरल सेंटर्स में से एक है। यहां सभी कलाओं और कलाकारों का स्वागत है। यहां छोटे शहरों और दूर-दराज के युवाओं को भी अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा। मुझे उम्मीद है की दुनिया के बेहतरीन शो यहां आएंगे।" मुकेश अंबानी ने कहा, "मुंबई के साथ देश के लिए भी यह कला का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। यहां बड़े शो हो सकेंगे। मुझे उम्मीद है कि भारतीय अपनी पूरी कलात्मकता के साथ ओरिजनल शो को प्रोड्यूस कर सकेंगे। 

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर रहे मौजूद 
कल्चरल सेंटर के आगाज के मौके पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के अलावा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, लॉन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और एथलीट दीपा मलिक भी मौजूद थीं। उनके अलावा सुपरस्टार रजनीकांत, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंक चोपड़ा, वरूण धवन, सोनम कपूर, अनुपम खेर, जावेद अख़्तर, शबाना आजमी, सुनील शेट्टी, शाहिद कपूर, विद्या बालन, आलिया भट्ट जैसी फिल्मी हस्तियां भी मौजूद रहीं।

राजनेताओं से लेकर आध्यात्मिक गुरु भी रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौश्रान एमा चेम्बर्लेन, जीजी हदीद जैसी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मॉडल्स ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, स्मृति ईरानी जैसे राजनेता भी उपस्थित रहे। उनके अलावे सद्गुरु जग्गी वासुदेव, स्वामी नारायण संप्रदाय के राधानाथ स्वामी, रमेश भाई ओझा, स्वामी गौर गोपल दास जैसे अध्यात्मिक गुरु भी मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed