{"_id":"64812a916b268038a1084667","slug":"minimum-assured-return-pension-scheme-in-works-to-be-launched-soon-pfrda-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"PFRDA: NPS पर भी जल्द मिलेगा गारंटी रिटर्न, न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न योजना पेश करने की तैयारी में पीएफआरडीए","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
PFRDA: NPS पर भी जल्द मिलेगा गारंटी रिटर्न, न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न योजना पेश करने की तैयारी में पीएफआरडीए
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: गुलाम अहमद
Updated Thu, 08 Jun 2023 06:40 AM IST
पीएफआरडीए चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा कि कम लागत वाले पेंशन फंडों के पास पूंजी नहीं है। गारंटी जोड़ने पर अतिरिक्त पूंजी आएगी। रिटर्न को आकर्षक रखना होगा ताकि वे सदस्यों को खींच सकें।
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) एनपीएस के तहत न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न योजना को लॉन्च करेगा। पीएफआरडीए चेयरमैन दीपक मोहंती ने बताया, हम इस पर काम कर रहे हैं। नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के सदस्यों के लिए यह योजना होगी। इसे निकट भविष्य में शुरू किया जा सकता है। हालांकि, इस वजह से इसके सदस्यों के लिए लागत भी बढ़ जाएगी।
न्यूनतम रिटर्न वाली गारंटी जोड़ने से अगर लागत बढ़ती है, तो इसका कुछ विपरीत असर दिख सकता है। अभी एनपीएस के तहत अगर एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 10 हजार करोड़ रुपये से कम हो तो पेंशन फंड मैनेजर एसेट के 0.09 फीसदी तक मैनेजमेंट शुल्क ले सकता है। एयूएम 10 हजार करोड़ से 50 हजार करोड़ रुपये तक होने पर मैनेजमेंट शुल्क अधिकतम 0.06 फीसदी हो सकता है। एयूएम 50 हजार करोड़ से 1.50 लाख करोड़ तक हुआ तो 0.05% शुल्क लगेगा। 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने पर अधिकतम शुल्क की सीमा 0.03 फीसदी होगी।
पीएफआरडीए चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा कि कम लागत वाले पेंशन फंडों के पास पूंजी नहीं है। गारंटी जोड़ने पर अतिरिक्त पूंजी आएगी। रिटर्न को आकर्षक रखना होगा ताकि वे सदस्यों को खींच सकें।
एलआईसी ने टेक महिंद्रा में हिस्सा बढ़ाया
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने टेक महिंद्रा लि. में अपनी हिस्सेदारी करीब 2 फीसदी बढ़ाकर 8.8 फीसदी कर ली है। एलआईसी ने टेक महिंद्रा के 1.9 करोड़ शेयर औसतन 1,050.77 रुपये के भाव पर खरीदा है।
चालू वर्ष में 2.7 फीसदी रह सकती है वैश्विक वृद्धि दर
महंगाई और बढ़ती ब्याज दरों से वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए यह साल और अगला वर्ष अनिश्चितताओं वाला रहेगा। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने इसके साथ ही चालू वर्ष में वैश्विक वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर 2.7 फीसदी कर दिया है, जो नवंबर में 2.2 फीसदी था। अगले साल वैश्विक वृद्धि दर 2.9 फीसदी रहने का अनुमान है। ओईसीडी ने कहा, कोविड-19 महामारी के बाद पुनरुद्धार यूक्रेन पर रूस के हमले के चलते ऊर्जा कीमतों में आई तेजी से प्रभावित होगा। ऐसे में महामारी-पूर्व के वर्षों की तुलना में वृद्धि कम रहेगी। 2013-2019 में औसत वैश्विक वृद्धि 3.4 फीसदी रही थी। आगे का रास्ता जोखिमों भरा है। एजेंसी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।