{"_id":"647c4d2d0afd3d9d310c669a","slug":"lay-off-4000-people-were-fired-due-to-ai-total-four-lakhs-people-fired-till-this-year-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lay Offs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से 4000 लोगों की नौकरी गई; इस साल अब तक कुल चार लाख लोगों की छंटनी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Lay Offs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से 4000 लोगों की नौकरी गई; इस साल अब तक कुल चार लाख लोगों की छंटनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जलज मिश्रा
Updated Sun, 04 Jun 2023 02:09 PM IST
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2023 में कुल 80 हजार लोगों को नौकरियों से निकाला गया है। इसमें से 3900 लोगों ने एआई के कारण अपनी नौकरी खोई है। अन्य लोगों को आर्थिक स्थिति, कटौती, पुनर्गठन आदि कारणों के वजह से नौकरी से निकाला गया है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के कारण मई में चार हजार लोगों की नौकरी से निकाल दिया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के कंपनियां अपने लाभ के लिए एआई का उपयोग कर रही है, जिस वजह से अब लोगों की नौकरियां जा रही हैं।
पढ़िए, नौकरी खोने वाले लोगों का आंकड़ा
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2023 में कुल 80 हजार लोगों को नौकरियों से निकाला गया है। इसमें से 3900 लोगों ने एआई के कारण अपनी नौकरी खोई है। अन्य लोगों को आर्थिक स्थिति, कटौती, पुनर्गठन आदि कारणों के वजह से नौकरी से निकाला गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में अबतक कुल चार लाख लोगों की छंटनी हुई है। पहली बार एआई के कारण लोगों की छंटनी हुई है, वह भी इतनी बड़ी संख्या में।
गूगल-माइक्रोसॉफ्ट ने भी लॉन्च किए एआई
पिछले साल के नवंबर में ओपन एआई ने चैट जीपीटी लॉन्च किया था, जो कुछ ही समय में चर्चाओं के केंद्र में आ गई थी। इसके बाद फरवरी 2023 में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एआई लॉन्च किए, जिनका नाम बार्ड और बिंग है। आज अधिकतर कंपनियां इनका लाभ ले रही हैं, इस वजह से 4000 लोगों को अपनी-अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।