लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Karan Adani, Anant Ambani among members of advisory panel announced by Maha govt

Maharashtra EAC: आर्थिक विकास के लिए करण अदाणी और अनंत अंबानी की सलाह लेगी शिंदे सरकार, ईएसी बनाने की घोषणा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विवेक दास Updated Mon, 06 Feb 2023 10:50 PM IST
सार

Maharashtra: करण अदाणी दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी के बेटे और अदाणी पोर्ट्स एंड सेज लिमिटेड के सीईओ हैं। महाराष्ट्र सरकार की ओर से बनाई 21 सदस्यीय ईएसी में करण अदाणी और रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का नाम भी शामिल है।

देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे
देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

महाराष्ट्र राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार करण अदाणी व अनंत अंबानी जैसे दिग्गजों से सलाह लेगी। महराष्ट्र सरकार ने सोमवार को बताया है कि उसने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरण की अध्यक्षता में राज्य आर्थिक सलाहकार परिषद (Economic Advisory Council, EAC) का गठन किया है।



करण अदाणी दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी के बेटे और अदाणी पोर्ट्स एंड सेज लिमिटेड के सीईओ हैं। महाराष्ट्र सरकार की ओर से बनाई 21 सदस्यीय ईएसी में करण अदाणी और रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का नाम भी शामिल है। अनंत रिलायंस इंडस्ट्रीज के कार्यकारी निदेशक है।


सरकार की ओर से जारी रिजोल्यूशन में बताया गया है कि ईएसी एक स्वतंत्र इकाई के रूप में सरकार को आर्थिक और अन्य तरह के सलाह देगी। ईएसी में टेक्सटाइल, फार्मा, पोर्ट्स, स्पेशल इकोनॉमिक जोन, बैंकिंग, कृषि, उद्योग, इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है।

21 लोगों के ईएसी में एक अध्यक्ष, तीन पूर्णकालिक सदस्य (जो राज्य सरकार के वरीय अधिकारी होंगे) और 17 अस्थायी सदस्य होंगे। राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि महाराष्ट्र का लक्ष्य विभिन्न क्षेत्रों में समन्व्य बनाते हुए राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर का बनाना है। 

ईएसी में हिंदुस्तान यूनीलिवर के एमडी संजीव मेहता, एलएंडटी के सीईओ एसएन सुब्रमण्यम, दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन मिलिंद कांबले और गोखले इंस्टीच्यूट ऑफ पॉलिटिकल एंड इकोनॉमिक्स के कुलपति अजीत राणाडे को भी शामिल किया गया है। ईएसी में स्थायी सदस्य के रूप में सरकार का प्रतिनिधित्व वरीय नौकरशाह ओपी गुप्ता, हर्षदीप कांबले और राजगोपाल देवारा करेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;