Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Jo Johnson brother of UK ex-PM Boris Johnson resigns as director of Adani linked firm Elara Capital Plc
{"_id":"63dbe4179176100d3d51ba03","slug":"jo-johnson-brother-of-uk-ex-pm-boris-johnson-resigns-as-director-of-adani-linked-firm-elara-capital-plc-2023-02-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Elara: अदाणी से जुड़ी फर्म के निदेशक पद से बोरिस जॉनसन के भाई ने दिया इस्तीफा, जानें क्या बताई वजह","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Elara: अदाणी से जुड़ी फर्म के निदेशक पद से बोरिस जॉनसन के भाई ने दिया इस्तीफा, जानें क्या बताई वजह
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Thu, 02 Feb 2023 10:16 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
इलारा खुद को एक पूंजी बाजार की कंपनी बताती है, जो भारतीय कंपनियों के लिए धन जुटाने का काम करती है। जॉनसन ने इस्तीफे के पीछे इस क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता की कमी को वजह बताया और कंपनी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
- फोटो : twitter.com/BorisJohnson
लॉर्ड जो जॉनसन ने अदाणी इंटरप्राइजेज के रद्द एफपीओ से संबंधित फर्म के गैर कार्यकारी निदेशक का पद छोड़ दिया है। उन्हें बीते साल जून में इलारा कैपिटल पीएलसी का निदेशक नियुक्त किया गया था। उन्होंने बुधवार को करीबन आठ महीने बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि लॉर्ड जो जॉनसन ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भाई हैं। वहीं, इलारा भारतीय कॉरपोरेट समूहों के लिए फंड जुटाने वाली पूंजी बाजार कारोबार वाली कंपनी है।
'द फाइनेंशियल टाइम्स' अखबार ने यूके कंपनीज हाउस के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए यह खुलासा किया है। उन्होंने उसी दिन अपने इस्तीफे का एलान किया था, जिस दिन अदाणी समूह ने एफपीओ को वापस लेने की घोषणा की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलारा खुद को एक पूंजी बाजार की कंपनी बताती है, जो भारतीय कंपनियों के लिए धन जुटाने का काम करती है। एफपीओ की बुकरनर में यह कंपनी भी शामिल थी। जो जॉनसन ने अपने इस्तीफे को लेकर जोर देकर कहा कि उन्हें कपनी की अच्छी स्थिति के बारे में आश्वासन दिया गया था। उन्होंने निदेशक पद से इस्तीफा 'इस क्षेत्र में कम जानकारी होने के कारण दिया।'
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि अमेरिका की शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अदाणी समूह की कंपनियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए जाने के बाद इलारा का परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार भी चर्चा में आया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।