लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Jet Fuel prices on Friday were hiked by 2 pc seventh straight increase this year

Jet Fuel Price Hike: इस साल सातवीं बार बढ़े जेट फ्यूल के दाम, दो फीसदी के इजाफे के बाद नए रिकॉर्ड पर पहुंची कीमत

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Fri, 01 Apr 2022 10:22 AM IST
सार

Jet Fuel Prices hiked By 2 Percent: जेट फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को एक बार फिर से एटीएफ के दाम में दो फीसदी का इजाफा कर दिया है। इससे पहले 16 मार्च को विमान ईंधन के दाम में रिकॉर्ड 18 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी।
 

एविएशन टरबाइन ईंधन (एटीएफ)
एविएशन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) - फोटो : pixabay

विस्तार

हवाई सफर करने वाले यात्रियों का सफर और महंगा होने वाला है। दरअसल, जिस तेजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में इजाफा हो रहा है, उसी तेजी के साथ विमान ईंधन (जेट फ्यूल) के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं। आलम ये है कि इस साल अब तक सात बार एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में बढ़ोतरी की जा चुकी है। नए वित्त वर्ष के पहले दिन ही हवाई यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। 



ऑल टाइम हाई पर पहुंची कीमत
विमान ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है और शुक्रवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जेट फ्यूल की कीमतों में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। इसके बाद जेट फ्यूल की कीमत 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर के रिकॉर्ड पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि इससे पहले यह 1,10,066 रुपये प्रति किलोलीटर थी।


16 मार्च को 18 फीसदी बढ़े थे दाम
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसके दामों में 2 फीसदी बढ़कर 2,258.54 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद एटीएफ के दाम 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि इसके पहले 16 मार्च को एटीएफ की कीमतों में रिकॉर्ड 18 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। तब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जेट फ्यूल की कीमतों में 17,137 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि की थी। 

कच्चे तेल का दाम बढ़ने का असर
गौरतलब है कि किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में विमान ईंधन की लगभग 40 फीसदी हिस्सेदारी है। इस साल जेट फ्यूल के दाम में ये सातवीं बार बढ़ोतरी की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के चलते यह बढ़ोतरी हुई है।औसत इंटरनेशनल प्राइस के आधार पर हर महीने की पहली और 16 तारीख को जेट फ्यूल की कीमतों में बदलाव किया जाता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;