Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
IOC: Will buy 2 million tonnes of oil from Russia, strategy to reduce import dependence on Middle East countries
{"_id":"61aff095740ec07da661ad4a","slug":"ioc-will-buy-2-million-tonnes-of-oil-from-russia-strategy-to-reduce-import-dependence-on-middle-east-countries","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईओसी : रूस से 20 लाख टन तेल खरीदेगी, मध्यपूर्व देशों पर आयात निर्भरता घटाने की रणनीति","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
आईओसी : रूस से 20 लाख टन तेल खरीदेगी, मध्यपूर्व देशों पर आयात निर्भरता घटाने की रणनीति
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: योगेश साहू
Updated Wed, 08 Dec 2021 05:09 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
इंडियन ऑयल को अगले साल के अंत तक 20 लाख टन कच्चे तेल का निर्यात किया जाएगा। यह करार रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीन पुतिन की भारत यात्रा के दौरान पूरा किया गया।
सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने रूस की तेल उत्पादक कंपनी रोजनेफ्ट से 20 लाख टन क्रूड खरीदने के लिए करार किया है। इसकी आपूर्ति 2022 में की जाएगी। दरअसल, खाड़ी व मध्यपूर्व के देशों पर आयात निर्भरता घटाने के लिए सरकार ने अन्य तेल उत्पादकों से खरीद बढ़ाने की रणनीति अपनाई है। इसके तहत अमेरिका और रूस जैसे उत्पादकों से अधिक मात्रा में आयात किया जाएगा।
रोजनेफ्ट के अनुसार, इंडियन ऑयल को अगले साल के अंत तक 20 लाख टन कच्चे तेल का निर्यात किया जाएगा। यह करार रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीन पुतिन की भारत यात्रा के दौरान पूरा किया गया। रोजनेफ्ट के सीईओ इगोर सेचिन ने कहा, यह करार दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा है। इंडियन ऑयल ने रोजनेफ्ट की कई परियोजनाओं में निवेश भी किया है।
रिलायंस-टेजिज में 15 हजार करोड़ के निवेश का करार
रिलायंस इंडस्ट्रीज और अबूधाबी केमिकल्स डेरिवेटिव कंपनी आरएससी लिमिटेड ने 15 हजार करोड़ के निवेश से संयुक्त उद्यम बनाने के लिए करार किया है। इसके जरिये रूवाइस में रासायनिक उत्पादन प्लांट लगाया जाएगा। संयुक्त अरब अमीरात के उद्योग एवं उन्नत प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ सुल्तान अहमद अल जाबेर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की मौजूदगी में करार किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।