लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Insurance companies will now themselves decide the commission to be charged from the policyholders

IRDA: बीमा कंपनियां तय करेंगी कमीशन, इरडा ने खत्म की सीमा, एक अप्रैल 2023 से लागू होगा नियम

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Wed, 29 Mar 2023 05:50 AM IST
सार

कमीशन में इस बदलाव का उद्देश्य बीमा की पहुंच बढ़ाना है। हालांकि, साथ ही यह भी कहा है कि इसमें पॉलिसीधारकों के हितों से किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। यह नियम एक अप्रैल, 2023 से लागू किया जाएगा।

Insurance companies will now themselves decide the commission to be charged from the policyholders
irda

विस्तार

बीमा कंपनियां अब पॉलिसीधारकों से लेने वाले कमीशन को खुद तय करेंगी। बीमा नियामक भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा उत्पादों की बिक्री के लिए भुगतान किए जाने वाले कमीशन की व्यक्तिगत सीमा को खत्म कर दिया है।


कमीशन में इस बदलाव का उद्देश्य बीमा की पहुंच बढ़ाना है। हालांकि, साथ ही यह भी कहा है कि इसमें पॉलिसीधारकों के हितों से किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। यह नियम एक अप्रैल, 2023 से लागू किया जाएगा। इरडा के मुताबिक, बीमा कंपनी का बोर्ड एजेंटों और पॉलिसीधारकों के हितों का ध्यान रखकर कमीशन की नीति के लिए एक ढांचा तैयार करेगा। बोर्ड को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रबंधन की जो खर्च सीमा (ईओएम) है, उसके दायरे में ही कमीशन रहे।


इरडाई ने इसे पेमेंट ऑफ कमीशन रेगुलेशंस, 2023 का नाम दिया है। इसमें कहा गया है कि सामान्य बीमा और स्वास्थ्य बीमा उत्पादों के तहत दिए जाने वाले कुल कमीशन की रकम ईओएम की तय सीमा से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसे समय-समय पर सुधारा भी जाएगा। इसकी हर तीन साल में समीक्षा की जाएगी। हालांकि, जरूरत पड़ने पर पहले भी इसकी समीक्षा हो सकती है। इरडा अभी तक कमीशन तय करता था और यह पॉलिसी के आधार पर दिया जाता था। नियामक ने कहा, इससे बाजार खोजपरख के लिए विनियमन की जवाबदेही बढ़ाने में मदद मिलेगी।

नियमों के अनुपालन को बनाएगा आसान
यह बीमाकर्ताओं को नए व्यापार मॉडल, उत्पादों, रणनीतियों, आंतरिक प्रक्रियाओं के विकास में मदद करेगा और नियामक उद्देश्यों को पूरा करते हुए नियमों के अनुपालन को आसान बनाएगा। यह बीमाकर्ताओं को उनकी विकास उद्देश्यों और हमेशा बदलती बीमा जरूरतों के आधार पर अपने खर्चों का प्रबंधन करने के लिए लचीलापन प्रदान करेगा। 

लागत अनुशासन लाने में मिलेगी मदद 
बढ़ेगा बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक तपन सिंघल ने कहा, संशोधित ईओम और कमीशन की सीमा उद्योग के मुताबिक है। अधिकांश बीमा कंपनियां खर्च के निर्धारित मानदंडों से ऊपर हैं। ये ईओएम सीमाएं लागत अनुशासन लाने में मदद करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed