{"_id":"6483c7262e3b70dcea062455","slug":"inflow-in-equity-mutual-fund-reduces-to-half-in-may-on-profit-booking-amfi-2023-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"AMFI: इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश घटकर छह माह के निचले स्तर पर पहुंचा, बाजार में उतार-चढ़ाव का असर","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
AMFI: इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश घटकर छह माह के निचले स्तर पर पहुंचा, बाजार में उतार-चढ़ाव का असर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गुलाम अहमद
Updated Sat, 10 Jun 2023 06:13 AM IST
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में 2,258 करोड़ रुपये का निवेश आया था। अप्रैल में भी इसमें गिरावट आई थी। हालांकि, यह लगातार 27वां महीना है, जब इक्विटी फंडों में निवेश आया है।
शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव और मुनाफा वसूली के कारण मई में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश आधा घटकर 3,240 करोड़ रुपये रह गया है। यह 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में 2,258 करोड़ रुपये का निवेश आया था। अप्रैल में भी इसमें गिरावट आई थी। हालांकि, यह लगातार 27वां महीना है, जब इक्विटी फंडों में निवेश आया है।
निवेशकों ने स्मॉल कैप और मिड कैप में निवेश किया है। कुल 42 म्यूचुअल फंड कंपनियों को मई में डेट साधनों में 57,420 करोड़ रुपये निवेश मिला है। इससे पहले अप्रैल में यह शुद्ध रूप से 1.21 लाख करोड़ रुपये था। म्यूचुअल फंड उद्योग का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) इस दौरान 43.2 लाख करोड़ रुपये रहा है। अप्रैल में यह 41.62 लाख करोड़ रुपये था। मई में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) का निवेश फिर से 14 हजार करोड़ के ऊपर 14,749 करोड़ रुपये हो गया है। अप्रैल में यह घटकर 13,728 करोड़ रुपये पर चला गया था। पूरे उद्योग में केवल हाइब्रिड सेगमेंट ऐसा रहा है, जिसमें मई में निवेश बढ़ा है।
एसबीआई डेट संसाधनों से जुटाएगा 50,000 करोड़ रुपये
वहीं, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चालू वित्त वर्ष में डेट संसाधनों से 50,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। यह रकम घरेलू और विदेशी बाजारों से जुटाई जाएगी। बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने इसका फैसला किया है।
बैंक ने कहा, वह डेट के कई संसाधनों से इस रकम को जुटाएगा। मार्च तिमाही में बैंक को 18,094 करोड़ का फायदा हुआ था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।