लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Inflation shock from today Chandigarh to Uttarakhand will be hit understand know all in eight points

आज से तगड़ा झटका: चंडीगढ़ से उत्तराखंड तक पड़ेगी मार, आठ प्वाइंट में समझें क्या-क्या हुआ महंगा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Fri, 01 Apr 2022 02:37 PM IST
सार

नए वित्त वर्ष की शुरुआत आज से हो चुकी है और इसी के साथ एक अप्रैल से देश की जनता पर महंगाई की जोरदार मार भी पड़ी है। जहां एक ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है, तो टोल टैक्स के दाम में भी वृद्धि की गई है। इसके अलावा दवाओं की कीमतों में इजाफा हुआ है, तो हवाई सफर को और महंगा करने की तैयारी कर ली गई है।

महंगाई की मार।
महंगाई की मार। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना उछाल और महंगाई की मार झेल रही जनता को नए वित्त वर्ष के पहले दिन एक साथ कई बड़े झटके लगे हैं। जहां एक ओर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है तो बिजली भी महंगी हो गई है। नेचुरल गैस की कीमत  वित्त वर्ष शुरू होने ये एक दिन पहले ही दोगुनी कर दी गई तो दूसरी ओर हाइवे पर सफर करने के लिए आज से आपको ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा। 

19 किलो का सिलेंडर 250 रुपये महंगा

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े।
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े। - फोटो : सोशल मीडिया
महीने के पहले दिन तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी की है। एक अप्रैल से 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 250 रुपये महंगी हो गई है। इस तेजी के बाद अब दिल्ली में यह 2553 रुपये में मिलेगा। 

दवाओं की कीमत में इजाफा

आज से महंगी हो जाएंगी दवाएं।
आज से महंगी हो जाएंगी दवाएं। - फोटो : सोशल मीडिया
आज से आम आदमी को दवाइयों पर खर्च बढ़ने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, 800 आवश्यक दवाओं की कीमतों में एक अप्रैल से 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी करने पर राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारक प्राधिकरण (एनपीपीए) ने मुहर लगाई गई है। इनमें बुखार की बुनियादी दवा पैरासिटामॉल भी शामिल है। 

टोल टैक्स में की गई बढ़ोतरी

टोल टैक्स की दरों में इजाफा।
टोल टैक्स की दरों में इजाफा। - फोटो : अमर उजाला
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने देश के राजमार्गों पर टोल में वृद्धि कर दी है। बढ़ी हुईं दरें आज पहली अप्रैल से लागू हो जाएंगी। अधिसूचना के अनुसार, यह बढ़ोतरी 10 रुपये से लेकर 65 रुपये तक की है। प्रतिशत में यह बढ़ोतरी 10 से लेकर 18 फीसदी तक है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरि ने टोल दरों में बदलाव की पुष्टि की है। 

हवाई सफर और महंगा होगा

जेट फ्यूल के दाम बढ़े।
जेट फ्यूल के दाम बढ़े। - फोटो : अमर उजाजा
एक अप्रैल को जेट फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों को भी दो फीसदी तक बढ़ा दिया गया है, इससे हवाई सफर करना और महंगा हो सकता है। बीती 16 मार्च को ही विमान ईंधन की कीमतों में रिकॉर्ड 18 फीसदी की वृद्धि की गई थी। एटीएफ की कीमत दिल्ली में 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। बता दें कि ये इस साल की अब तक सातवीं बढ़ोतरी है। 

नेचुरल गैस की कीमत दोगुनी

नेचुरल गैस का दाम दोगुना।
नेचुरल गैस का दाम दोगुना। - फोटो : अमर उजाला
सरकार ने गुरुवार को डोमेस्टिकली प्रड्यूस्ड नेचुरल गैस की कीमत दोगुनी से ज्यादा कर दी है। ग्लोबल एनर्जी प्राइस बढ़ने के कारण ये उछाल आया है। नेचुरल गैस का इस्तेमाल बिजली का उत्पादन करने, उर्वरक बनाने, सीएनजी में बदलने और पीएनजी पहुंचाने में होता है। गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से दिल्ली-मुंबई में सीएनजी और पीएनजी की दरों में 10से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

चंडीगढ़ में सीएनजी 80 रुपये

चंडीगढ़ में सीएनजी 80 रुपये किलो।
चंडीगढ़ में सीएनजी 80 रुपये किलो। - फोटो : अमर उजाला
देश भर में पेट्रोल और डीजल की रोज-रोज बढ़ रही कीमतों ने लोगों को परेशान कर दिया है। इस बीच चंडीगढ़ में जहां पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है तो यहां एक अप्रैल से सीएनजी के दाम भी एक साथ 8.60 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। इस बढ़ोतरी के साथ अब यहां सीएनजी की कीमत 71 रुपये 40 पैसे से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

उत्तराखंड में बिजली हुई महंगी

उत्तराखंड में बिजली हुई महंगी।
उत्तराखंड में बिजली हुई महंगी। - फोटो : अमर उजाला
नए वित्त वर्ष का पहला दिन उत्तराखंडवासियों पर बोझ बढ़ाने वाला साबित हुआ। राज्य में एक अप्रैल से बिजली महंगी हो गई है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विद्युत दरों का नया टैरिफ जारी कर दिया है। बीपीएल और 100 यूनिट तक वाले करीब 11 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 2019 के बाद अब बढ़ोतरी की गई है। बिजली की दरें 2.68 प्रतिशत बढ़ाई गई हैं। 

महंगाई का खतरा बढ़ा

महंगाई बढ़ने की संभावना।
महंगाई बढ़ने की संभावना। - फोटो : अमर उजाला
गौरतलब है कि बीते 10 दिनों में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नौ बार बढ़ोतरी की गई है, जो कुल मिलाकर 6.4 रुपये प्रति लीटर है। आज कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हुआ है तो बीते दिनों रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए थे। लगातार जारी कीमतों में तेजी से संभावना है कि आने वाले समय में महंगाई की तगड़ी मार लोगों पर पड़ने वाली है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;