लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Industries becomes leader on technology front, Nirmala Sitharaman gives advice in discussion with FICCI

Industry: प्रौद्योगिकी के मोर्चे पर अगुवा बने उद्योग जगत, निर्मला सीतारमण ने फिक्की के साथ चर्चा में दी सलाह

एजेंसी, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Fri, 03 Feb 2023 06:08 AM IST
सार

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के सदस्यों के साथ बजट के बाद बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि उद्योग को अपनी क्षमता को लेकर खुद को देखना चाहिए। फिर उन बिंदुओं के साथ आना चाहिए, जिन पर वह चाहता है कि सरकार सुविधा प्रदान करे।

निर्मला सीतारमण।
निर्मला सीतारमण। - फोटो : amarujala.com

विस्तार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि उद्योग जगत प्रौद्योगिकी के मामले में अगुवा बने। इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए सरकार चीजें सुगम बनाएगी। उन्होंने सॉफ्टवेयर उद्योग का उदाहरण देते हुए कहा कि क्षेत्र ने अपने दम पर शुरुआत की और सरकार बाद में आई।



भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के सदस्यों के साथ बजट के बाद बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि उद्योग को अपनी क्षमता को लेकर खुद को देखना चाहिए। फिर उन बिंदुओं के साथ आना चाहिए, जिन पर वह चाहता है कि सरकार सुविधा प्रदान करे। उन्होंने कहा कि कैसे देश में सॉफ्टवेयर उद्योग ने काम शुरू किया? क्या उन्होंने सरकर का इंतजार किया...नहीं। वे आगे बढ़ते रहे। ऐसे में सरकार भी आगे बढ़ी और उनके लिए अनुकूल नीतियां लेकर आई। 


नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में आएं आगे
सीतारमण ने कहा, मैं चाहती हूं कि नवीकरणीय ऊर्जा के साथ दुर्लभ धातु के क्षेत्र में उद्योग आगे आएं। इस क्षेत्र में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं। इसके साथ ही उन्होंने उद्योग जगत को आश्वस्त किया कि सरकार विभिन्न मुद्दों पर उनकी ओर से दिए गए सुझावों पर सक्रियता के साथ विचार करेगी।

पूंजीगत खर्च पर रखेंगे नियमित रूप से नजर
पूंजीगत खर्च पर वित्त मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने एवं रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए पूंजीगत खर्च को बढ़ाया गया है। सरकार इस पर नियमित आधार पर नजर रखेगी। राज्य भी बुनियादी ढांचा विकास को लेकर कोष का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्यों को 2023-24 में 1.3 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह चालू वित्त वर्ष की तुलना में 30 फीसदी अधिक है। राज्यों को जो भी राशि आवंटित की गई है, उसमें से ज्यादातर बिना शर्त वाली हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;