{"_id":"6194524719abd54d843c5f07","slug":"indian-economy-fitch-maintains-india-s-sovereign-rating-read-four-business-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"अर्थव्यवस्था : फिच ने बरकरार रखी भारत की सॉवरेन रेटिंग, पढ़ें व्यापार जगत की चार खबरें","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
अर्थव्यवस्था : फिच ने बरकरार रखी भारत की सॉवरेन रेटिंग, पढ़ें व्यापार जगत की चार खबरें
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: योगेश साहू
Updated Wed, 17 Nov 2021 06:22 AM IST
रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को बीबीबी(-) पर बरकरार रखा है। एजेंसी ने कहा कि आगे कुछ समय तक भारतीय अर्थव्यवस्था पर जोखिम का स्तर कम रहेगा। तेज सुधारों से चालू वित्तवर्ष में जीडीपी 8.7 फीसदी की दर से विकास करेगी।
रत्न-आभूषण निर्यात 45 फीसदी बढ़कर 31,241 करोड़ रहा
रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद ने मंगलवार को बताया कि अक्तूबर में उद्योग का निर्यात 45.2% बढ़कर 31,241 करोड़ रुपये रहा। परिषद के चेयरमैन कोलिन शाह ने बताया कि दिवाली से पहले मांग बढ़ने से विनिर्माण में तेजी आई। अमेरिका सहित प्रमुख आयातक देशों से 16% ज्यादा ऑर्डर मिले। आगे भी मांग बनी रहने की उम्मीद है और 2021-22 में 41.75 अरब डॉलर निर्यात कर सकते हैं।
अक्तूबर में 13 अरब डॉलर का निजी निवेश
अक्तूबर में निजी इक्विटी निवेश 12.9 अरब डॉलर रहा, जो अब तक का रिकॉर्ड है। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 71% ज्यादा है। इससे पहले सितंबर में 5.2 अरब डॉलर का निजी इक्विटी और वेंचर कैपिटल निवेश था।
इंडियन ओवरसीज बैंक को 646 करोड़ मुनाफा
सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक को अक्तूबर तिमाही में 646 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ। हालांकि, एनपीए बढ़ने से बैंक के मुनाफे में कमी आई। 2020-21 में बैंक का सकल एनपीए 16,323 करोड़ रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।