{"_id":"6476fb67f5f25ccac2052415","slug":"india-transformed-in-less-than-a-decade-different-from-2013-morgan-stanley-report-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morgan Stanley: भारत ने बीते 10 वर्षों में खुद को मजबूत किया; हालात 2013 जैसे नहीं, रिपोर्ट में किया ये दावा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Morgan Stanley: भारत ने बीते 10 वर्षों में खुद को मजबूत किया; हालात 2013 जैसे नहीं, रिपोर्ट में किया ये दावा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Thu, 01 Jun 2023 03:19 AM IST
Morgan Stanley: पिछले 10 साल में भारत में कॉरपोरेट कर की दर 25 प्रतिशत से नीचे रही है जबकि 24 मार्च से पहले परिचालन शुरू करने वाली नई कंपनियों के लिए यह 15 प्रतिशत पर बनी हुई है। बुनियादी ढांचे के विकास के संदर्भ में रिसर्च ने राष्ट्रीय राजमार्गों, ब्रॉडबैंड ग्राहक आधार, नवीकरणीय ऊर्जा और रेलवे मार्ग जैसे कारकों को की चर्चा की है।
मॉर्गन स्टैनली रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा है कि 10 साल की छोटी सी अवधि में भारत ने दुनिया में अपनी स्थिति मजबूत की है। इस दौरान वृहद व बाजार परिदृश्य के लिए महत्वपूर्ण सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इंडिया इक्विटी स्ट्रैटेजी एंड इकोनॉमिक्स : एक दशक से भी कम समय में भारत कैसे बदल गया है, नामक रिपोर्ट में 10 बड़े बदलावों पर प्रकाश डाला गया है। इनमें ज्यादातर भारत के नीतिगत विकल्पों और इसकी अर्थव्यवस्था और बाजार पर उनके प्रभावों से जुड़े हैं।
रिपोर्ट में दावा- 10 साल की छोटी अवधि में वैश्विक व्यवस्था में स्थान हासिल किया
रिपोर्ट में कहा गया है, 'यह भारत 2013 की तुलना में अलग है। 10 वर्षों की छोटी अवधि में, भारत ने मैक्रो और मार्केट आउटलुक के लिए महत्वपूर्ण सकारात्मक परिणामों के साथ विश्व व्यवस्था में स्थान हासिल किया है। हम इन परिवर्तनों और उनके प्रभावों का एक स्नैपशॉट प्रस्तुत करते हैं।" रिपोर्ट के अनुसार, 'हम भारत के बारे में काफी संशय में हैं, खासकर विदेशी निवेशकों के मामले में, जो कहते हैं कि भारत ने अपनी क्षमता (दूसरी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होने और पिछले 25 वर्षों में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले शेयर बाजारों में से एक होने के बावजूद) का प्रदर्शन अब तक नहीं किया है। इक्विटी मूल्यांकन बहुत समृद्ध हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 'हालांकि, इस तरह का दृष्टिकोण भारत में हुए महत्वपूर्ण बदलावों की अनदेखी करता है, खासकर 2014 के बाद से।
मॉर्गन स्टैलनी की रिपोर्ट में इन बदलावों पर किया गया फोकस
मॉर्गन स्टैनली के रिसर्च ने रिपोर्ट दाखिल करते समय जिन 10 बड़े बदलावों को शामिल किया था, उनमें आपूर्ति पक्ष नीति सुधार, अर्थव्यवस्था का औपचारिकरण, रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम, सामाजिक हस्तांतरण का डिजिटलीकरण, दिवाला और दिवालियापन संहिता, लचीली मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण, एफडीआई पर ध्यान केंद्रित करना, भारत का 401 (के) क्षण, कॉरपोरेट मुनाफे के लिए सरकारी समर्थन और बहु-वर्षीय उच्च स्तर पर एमएनसी की भावना शामिल है। आपूर्ति पक्ष के नीतिगत सुधारों के आंकड़े तैयार करते हुए शोध में भारत के कॉरपोरेट कर और बुनियादी ढांचे से जुड़े आंकड़े जुटाए गए हैं। पिछले 10 साल में भारत में कॉरपोरेट कर की दर 25 प्रतिशत से नीचे रही है जबकि 24 मार्च से पहले परिचालन शुरू करने वाली नई कंपनियों के लिए यह 15 प्रतिशत पर बनी हुई है। बुनियादी ढांचे के विकास के संदर्भ में रिसर्च ने राष्ट्रीय राजमार्गों, ब्रॉडबैंड ग्राहक आधार, नवीकरणीय ऊर्जा और रेलवे मार्ग जैसे कारकों को की चर्चा की है।
चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 6.2 प्रतिशत रह सकती है भारत की विकास दर
अर्थव्यवस्था को औपचारिक रूप देने में मॉर्गन स्टैनली ने जीएसटी संग्रह को आधार बनाया, जो पिछले कुछ वर्षों में लगातार वृद्धि दिखी है। डिजिटल लेनदेन अब सकल घरेलू उत्पाद का 76 प्रतिशत तक बढ़ गया है। मॉर्गन स्टेनली ने 18 मई को कहा था कि भारत चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 6.2 प्रतिशत की दर से वृद्धि करने के लिए तैयार है। चेतन अहया, डेरिक वाई काम, क्यूशा पेंग और जोनाथन चेउंग द्वारा लिखित 'एशिया इकोनॉमिक्स : द व्यूपॉइंट: एड्रेसिंग द पुशबैक टू आवर कंस्ट्रक्टिव व्यू' नामक एक रिपोर्ट में मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि भारत को चक्रीय और संरचनात्मक दोनों तरह से चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा, 'हम देख रहे हैं कि घरेलू मांग में मजबूत रुझानों को बनाए रखने के लिए अच्छी बैलेंस शीट है। वृहद स्थिरता में सुधार का मतलब है कि मौद्रिक नीति को प्रतिबंधात्मक नहीं होना पड़ेगा, जिससे आर्थिक विस्तार जारी रहेगा।
मोदी का आज का भारत, कांग्रेस शासन के अर्थव्यवस्था वाले भारत से बहुत अलग: राजीव चंद्रशेखर
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि एक दशक से भी कम समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कैसे बदला और विश्व की अर्थव्यवस्था में एक स्थान प्राप्त किया इस पर मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के 2004 से 2014 के बीच एक दशक में सबसे खराब प्रदर्शन का सर्वश्रेष्ठ और सबसे अच्छा उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट भारतीयों को याद दिलाती है कि कैसे 2014 में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए ने "एक बिखरी हुई अर्थव्यवस्था" छोड़ी थी। मंत्री ने कहा कि नौ साल बाद भारत रिकॉर्ड एफडीआई के साथ दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि 2014 में जो स्थिति थी उसे इस रिपोर्ट में सही तरीके से दर्शाया गया है।
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया के इतिहास में सबसे विघटनकारी समय में से एक कोविड महामारी के वक्त आगे आया और एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा और दुनिया भर में सम्मान अर्जित किया। उन्होंने कहा कि हम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती नवाचार अर्थव्यवस्था हैं। हम दुनिया में एक प्रौद्योगिकी शक्ति बन रहे हैं... सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नौ साल की छोटी सी अवधि में दुनिया की ग्यारहवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवें स्थान पर आ गए हैं।
चंद्रशेखर ने कहा कि रिपोर्ट बताती है कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं बल्कि उन्होंने अर्थव्यवस्था का विस्तार किया है और स्थिरता और सुरक्षा लाई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।