{"_id":"611725128ebc3ee5325b0bb6","slug":"india-exports-grew-50-percent-to-35-43-billion-dollars","type":"story","status":"publish","title_hn":"अर्थव्यवस्था: निर्यात 50 फीसदी बढ़कर 35.43 अरब डॉलर, आयात बढ़ने से 11 अरब डॉलर का व्यापार घाटा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
अर्थव्यवस्था: निर्यात 50 फीसदी बढ़कर 35.43 अरब डॉलर, आयात बढ़ने से 11 अरब डॉलर का व्यापार घाटा
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 14 Aug 2021 07:36 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पेट्रोलियम उत्पादों और रत्नों और आभूषणों के निर्यात में वृद्धि के कारण भारत का निर्यात करीब जुलाई में 49.85% बढ़कर रिकॉर्ड 35.43 बिलियन डॉलर हो गया
वैश्विक बाजारों में मांग और खपत बढ़ने से भारत के निर्यात में लगातार तेजी आ रही है। जुलाई में निर्यात करीब 50 फीसदी बढ़ा है, जबकि आयात में 63 फीसदी तेजी आई। इस कारण कुल व्यापार घाटा बढ़कर 11 अरब डॉलर पहुंच गया।
वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग उत्पादों और रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के दमदार प्रदर्शन से जुलाई में कुल निर्यात 49.85% बढ़कर 35.43 अरब डॉलर पहुंच गया। जुलाई, 2020 में महज 23.78 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था।
हालांकि, इस दौरान आयात भी 63% बढ़कर 46.60 अरब डॉलर रहा। इस कारण व्यापार घाटे में पिछले साल के मुकाबले दोगुने से ज्यादा वृद्धि हुई। जुलाई, 2021 में 10.97 अरब डॉलर का व्यापार घाटा रहा, जो एक साल पहले 4.83 अरब डॉलर था।
अप्रैल से जुलाई तक 74 फीसदी तेजी
चालू वित्तवर्ष में अप्रैल से जुलाई तक सालाना आधार पर निर्यात में 74.5% तेजी आई कुल 130.82 अरब डॉलर का निर्यात हुआ। पिछले साल यह आंकड़ा 75 अरब डॉलर था। हालांकि, इन चार महीनों में आयात भी 94% बढ़कर 172.5 अरब डॉलर रहा। भारतीय निर्यात संगठन के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा, वैश्विक मांग बढ़ने से ऑर्डर मिल रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।