Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Income Tax Raid: IT raids on the makers of Dolo-650, action taken in tax evasion case dolo 650 income tax raid news in hindi
{"_id":"62c595ae5be9b62f86448867","slug":"income-tax-raid-it-raids-on-the-makers-of-dolo-650-action-taken-in-tax-evasion-case-dolo-650-income-tax-raid-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Income Tax Raid: डोलो-650 के निर्माताओं के ठिकानों पर आईटी छापा, टैक्स चोरी मामले में हुई कार्रवाई ","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Income Tax Raid: डोलो-650 के निर्माताओं के ठिकानों पर आईटी छापा, टैक्स चोरी मामले में हुई कार्रवाई
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Wed, 06 Jul 2022 07:31 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बुधवार को देश के 40 स्थानों पर आयकर विभाग के 200 अफसरों ने कंपनी के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। जिन स्थानों पर छापे मारे गए हैं उनमें बेंगलुरु के अलावे नई दिल्ली, सिक्किम, पंजाब, तमिलनाडु और गोवा के दफ्तर शामिल हैं।
आयकर विभाग ने बुधवार को लोकप्रिय दवा डोलो-650 के निर्माता माइक्रो लैब्स लिमिटेड बेंगलुरु स्थित के कार्यालय पर छापेमारी की है। खबरों के अनुसार आयकर विभाग के 20 अधिकारियों ने बेंगलुरु के रेसकोर्स रोड स्थित फार्मास्युस्टीकल कंपनी के ठिकानों पर छोपेमारी की है।
आईटी विभाग के सूत्रों के अनुसार बुधवार को देश के 40 स्थानों पर आयकर विभाग के 200 अफसरों ने कंपनी के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। जिन स्थानों पर छापे मारे गए हैं उनमें बेंगलुरु के अलावे नई दिल्ली, सिक्किम, पंजाब, तमिलनाडु और गोवा के दफ्तर शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार माइक्रो लैब्स के सीएमडी दिलीप सुराना और निदेशक आनंद सुराना के आवास पर भी छापेमारी की गई है।
खबरों के अनुसार छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने बेंगलुरु के माधवनगर में रेसकोर्स रोड स्थित डोलो-650 टैबलेट बनाने वाली कंपनी माइक्रो लेब्स लिमिटेड के दफ्तर से कई अहम दस्तावेजों की जांच की है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की ओर से यह कार्रवाई टैक्स चोरी के मामले में की गई है।
सूत्रों के अनुसार कंपनी ने कोविड-19 महामारी के दौरान बड़ा मुनाफा कमाया था। जानकारी के अनुसार कंपनी ने 2020 में कोविड -19 के प्रकोप के बाद से 350 करोड़ रुपये के टैबलेट बेचे हैं और अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलते हुए एक साल में 400 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की लहर के दौरान माइक्रो लैब्स लिमिटेड की दवा डोलो (पारासिटामोल) की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
जानकार मानते हैं कि डोलो-650 टैबलेट बाजार में पारासिटामोल टैबलेट का पर्याय बनने लगा है। उसकी प्रसिद्धि की तुलना जेरॉक्स और बिसलेरी जैसे ब्रांड्स से की जाने लगी है। कोरोना महामारी की पीक के दौरान सोशल मीडिया पर डोलो-650 दवा के सबसे पसंदीदा स्नैक्स के रूप में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।