लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   IMF Executive Board approves bailout package for Sri Lanka under Extended Fund Facility

IMF: श्रीलंका के लिए बड़ी राहत, आईएमएफ ने सात अरब डॉलर तक के आर्थिक पैकेज को दी मंजूरी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: गुलाम अहमद Updated Mon, 20 Mar 2023 11:56 PM IST
सार

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने इस घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड की आज हुई बैठक में श्रीलंका के लिए विस्तारित फंड सुविधा को मंजूरी दी गई।

IMF Executive Board approves bailout package for Sri Lanka under Extended Fund Facility
IMF - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के कार्यकारी बोर्ड ने श्रीलंका के लिए आर्थिक राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है। अब श्रीलंका की सरकार आईएमएफ, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों (आईएफआई) और बहुपक्षीय संगठनों से सात अरब अमेरिकी डॉलर तक वित्त पोषण हासिल कर सकती है। आईएमएफ ने इस राहत पैकेज को श्रीलंका प्रोग्राम (Sri Lanka program) नाम दिया है।



श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने आईएमएफ की इस घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड की आज हुई बैठक में श्रीलंका के लिए विस्तारित फंड सुविधा को मंजूरी दी गई। वहीं, राष्ट्रपति विक्रमसिंघे के कार्यालय ने कहा कि अंतरराराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड ने श्रीलंका के लिए 2.9 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है, जो कुल सात बिलियन डॉलर तक वित्त पोषण की पहुंच प्रदान करेगा।


राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि राहत पैकेज की मंजूरी अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाजारों में श्रीलंका की स्थिति को सुधारने और सात दशकों में सबसे खराब वित्तीय संकट से उभरने में मदद करेगा। राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि हमने शुरुआत से ही वित्तीय संस्थानों और अपने लेनदारों के साथ सभी चर्चाओं में पारदर्शिता दिखाई है। मैं आईएमएफ और श्रीलंका के अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के प्रति उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा कि पिछले जुलाई में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद से श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को स्थिर करना और कर्ज के स्थायी स्तर को हासिल करना उनकी प्राथमिकता रही है। ऐसा करने के लिए हमने कुछ कड़े फैसले लिए हैं, लेकिन हमने सामाजिक सुरक्षा ढांचे को मजबूत किया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम एक समावेशी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आकर्षक अर्थव्यवस्था विकसित कर सकें।

राष्ट्रपति ने कहा कि आईएमएफ कार्यक्रम देश के विजन को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उनकी सरकार आईएमएफ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने और ऋण स्थिरता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed