Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
'I was not ready for this': Meta employee fired twice in five years, said- I cried for two hours
{"_id":"647717bcad784558970e3a64","slug":"i-was-not-ready-for-this-meta-employee-fired-twice-in-five-years-said-i-cried-for-two-hours-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"'मैं इसके लिए तैयार नहीं थी': पांच साल में दो बार कंपनी से निकाली गई Meta कर्मचारी, कहा- मैं दो घंटों तक रोई","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
'मैं इसके लिए तैयार नहीं थी': पांच साल में दो बार कंपनी से निकाली गई Meta कर्मचारी, कहा- मैं दो घंटों तक रोई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता महतो
Updated Wed, 31 May 2023 03:18 PM IST
आईटी क्षेत्र में इस साल के शुरू से ही छंटनी की प्रक्रिया जारी है। कई बड़ी टेक कंपनियों ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की है। छंटनी की प्रक्रिया के बीच कर्मचारियों के बीच अनिश्चितता पैदा हो चुकी है।
हाल ही में फेसबुक पैरेंट मेटा ने छंटनी के दूसरे चरण की घोषणा की, जिसमें करीबन 10,000 कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटकने लगा है। उन कर्मचारियों में एंड्रिया गुजमैन गार्सिया-लूना नामक महिला का भी नाम शामिल है। दरअसल, लूना को दो बार कंपनी द्वारा निकाला गया है।
कंपनी से निकाले जाने के बाद लूना ने लिंकडिन पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी। उन्होंने अपनी कहानी शेयर करते हुए कहा- "साल 2018 में उनकी पहली बार छंटनी हुई थी, जब इंस्टाग्राम कम्युनिटी टीम बिखर गई थी। दूसरी बार पिछले हफ्ते छंटनी का सामना करना पड़ा।"
उन्होंने कहा- "नवंबर में छटनी के बाद मार्च में लोगों को निकाले जाने की घोषणा के बाद आपको लगता है मैं इसके लिए तैयार थी, लेकिन ऐसा नहीं है। इसके लिए मैं बिलकुल भी तैयार नहीं थी।'
मेटा के पूर्व कर्मचारी ने कहा कि इसका असर मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ा। समय के साथ मुझे एहसास हुआ कि इससे उभरने के लिए मुझे ब्रेक की जरूरत है। उन्होंने बताया- "मैं लगातार दो घंटे तक रोई थी। मैंने कई लोगों को भविष्य की चिंता करते हुए जूम कॉल पर रोते हुए देखा है।"
लूना ने अपने पोस्ट के माध्यम से दूसरे लोगों को जुड़ने को कहा। उन्होंने लोगों से पूर्व मेटा कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा को देखकर उन्हें चुनने का आग्रह किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।