Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Income Tax Department Launches AIS Mobile App for Taxpayers Know Ways to Check TDS, Interest and Dividend Info
{"_id":"641c4d7ae97e2fe0d505abf4","slug":"i-t-dept-launches-ais-for-taxpayer-mobile-app-2023-03-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"AIS App: आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए लॉन्च किया नया एप, टीडीएस व टीसीएस की जानकारी मोबाइल पर ही मिलेगी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
AIS App: आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए लॉन्च किया नया एप, टीडीएस व टीसीएस की जानकारी मोबाइल पर ही मिलेगी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Fri, 24 Mar 2023 01:24 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
AIS Mobile App Information: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एप का उद्देश्य करदाताओं को एआईएस और टीआईएस के बारे में जानकारी देना है। यह करदाताओं को विभिन्न स्त्रोतों से से उपलब्ध जानकारी उनके मोबाइल पर ही उपलब्ध कराएगा।
आयकर विभाग ने एआईएस एप लॉन्च कर करदाताओं को एक नई राहत दी है। इस एप का इस्तेमाल कर टैक्सपेयर्स अपने टीडीएस (Tax deduction at source) व टीसीएस (Tax collection at source) की विवरणी समेत ब्याज, लाभांश और शेयर सौदों से जुड़ी सारी जानकारी अपने मोबाइल पर ही देख सकेंगे। साथ ही उन्हें विभाग की सेवाओं पर अपनी राय देने का भी विकल्प मिलेगा।
करदाता इस मोबाइल एप के जरिए वार्षिक सूचना विवरण (AIS) और करदाता सूचना ब्यौरा (TIS) की जानकारी ले सकेंगे। ये सेवाएं आयकर विभाग की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराईं जाएंगी। करदाता मोबाइल एप 'AIS for Taxpayers' को गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से इंस्टॉल कर सकेंगे।
पैन नंबर डालकर करदाता कर सकेंगे अपना रजिस्ट्रेशन
इस एप को इंस्टॉल करने के बाद करदाताओं को इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए उन्हें अपना पैन नंबर उपलब्ध कराना होगा। इसके बाद आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इसकी प्रविष्टि कर वे अपने अकाउंट को ऑथेंटिकेट कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के बाद करदाताता एप पर अपनी गोपनियता सुनिश्चित करने के लिए चार डिजिट का पिन नंबर सेट कर सकेंगे।
सीबीडीटी ने बयान जारी कर एप के बारे में दी जानकारी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एप का उद्देश्य करदाताओं को एआईएस और टीआईएस के बारे में जानकारी देना है। यह करदाताओं को विभिन्न स्त्रोतों से से उपलब्ध जानकारी उनके मोबाइल पर ही उपलब्ध कराएगा। आयकर विभाग ने कहा है कि एआईएस एप को लॉन्च करने का उद्देश्य विभाग कर की प्रक्रिया को सुगम बनाना और करदाताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।