लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Google will undertake a series of cost-cutting measures to eliminate several perks for employees

Cost Cutting Drive: गूगल का लागत में कटौती अभियान, कर्मचारियों के कई भत्तों को खत्म करने की तैयारी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Sun, 02 Apr 2023 09:48 AM IST
सार

गूगल के मुख्य वित्तीय अधिकारी रूथ पोराट की ओर से 31 मार्च को गूगल कर्मचारियों को भेजे गए एक ज्ञापन में उन्हें सूचित किया गया है कि लागत में कटौती अभियान के तहत, संगठन कई भत्तों को कम करेगा।

Google will undertake a series of cost-cutting measures to eliminate several perks for employees
Google - फोटो : istock

विस्तार

टेक दिग्गज कंपनी गूगल के कर्मचारियों के लिए आने वाला महीना मुश्किल भरा हो सकता है। गूगल के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) रूथ पोराट (Ruth Porat) के एक लीक मेमो से पता चला है कि Google लागत में कटौती के उपायों की एक श्रृंखला शुरू करने जा रहा है। 



वैश्विक स्तर पर 3,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बाद आने वाले महीनों में गूगल यह कदम उठाने जा रहा है। पोराट की ओर से 31 मार्च को गूगल कर्मचारियों को भेजे गए एक ज्ञापन (Memo) में उन्हें सूचित किया गया है कि लागत में कटौती अभियान के तहत, कंपनी कई तरह के भत्तों को कम करेगा।


क्या कहता है मेमो?
मेमो के अनुसार, Google अपने कुछ माइक्रो किचन को बंद कर देगा; ये वो माइक्रो किचन हैं जहां कर्मचारियों को मुफ्त स्नैक्स और पेय पदार्थ मिलते हैं, जबकि कुछ ऑन-कैंपस कैफे उन दिनों बंद किए जा सकते हैं जब इनमें कम भीड़ देखी जाती है। माउंटेन व्यू-मुख्यालय फर्म ने कहा कि यह भोजन की बर्बादी को कम करेगा और पर्यावरण के लिए बेहतर होगा। इसके अतिरिक्त, फिटनेस कक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया जाएगा और कंपनी द्वारा प्रदान किए गए उपकरण जैसे लैपटॉप पर खर्च कम किया जाएगा। मेमो में कहा गया है कि उपकरण पर होने वाले खर्च कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण खर्च है, इसमें कटौती के जरिये हम यहां सार्थक रूप से बचत करने में सक्षम होंगे।

गूगल का बयान
गूगल ने अपने एक बयान में बदलावों की पुष्टि की है। बयान में कहा गया है कि जैसा कि हमने सार्वजनिक रूप से कहा है, हमारा लक्ष्य तेज रफ्तार और दक्षता के माध्यम से स्थायी परिवर्तन करना है।इसलिए हम प्रमुख उद्योगों में मिलने वाले भत्तों, लाभों और सुविधाओं की पेशकश जारी रखते हुए, अपने संसाधनों के जिम्मेदार प्रबंधक बने रहने में मदद करने के लिए कुछ व्यावहारिक परिवर्तन कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed