लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Gold prices increased by Rs 3460 in a month

महंगाई: सोने के दाम एक महीने में 3460 रुपये बढ़े, चांदी भी 71666 रुपये किलो पर पहुंची

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली। Published by: Jeet Kumar Updated Fri, 03 Feb 2023 06:37 AM IST
सार

बृहस्पतिवार को चांदी भी 1,491 रुपये बढ़कर 71,666 रुपये किलो पर पहुंच गई है। हालांकि, दिसंबर की तुलना में यह करीब उसी भाव पर है।

Gold prices increased by Rs 3460 in a month
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : istock

विस्तार

सोने की कीमतें पिछले एक महीने में 3,460 रुपये बढ़कर 58,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं। यह अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। 31 दिसंबर, 2022 को इसका भाव 55,220 रुपये था। सोने की कीमतों में बृहस्पतिवार को 770 रुपये की बढ़त आई। बुधवार को यह एक हजार रुपये से ज्यादा बढ़ गया था। इस तरह, दो दिन में ही इसमें 1,800 रुपये के करीब तेजी आई है।



उधर, बृहस्पतिवार को चांदी भी 1,491 रुपये बढ़कर 71,666 रुपये किलो पर पहुंच गई है। हालांकि, दिसंबर की तुलना में यह करीब उसी भाव पर है। विदेशी बाजारों में सोना 1,956 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी 24.15 डॉलर प्रति औंस थी। उधर, बृहस्पतिवार को यूरोपियन केंद्रीय बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया। 


इसलिए लगातार महंगी हो रही पीली धातु  
विश्लेषकों के मुताबिक, लगातार बढ़ रही ब्याज दरों और चिंताओं के बीच सोना महंगा होता जा रहा है। बुधवार को अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में एक चौथाई का इजाफा किया। सोना को हमेशा महंगाई से लड़ने और आपातकाल में सुरक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। विश्लेषकों का कहना है कि शादियों के मौसम की वजह से सोने की कीमतें आगे और बढ़कर 59 हजार के पार जा सकती हैं। आगे भी ब्याज दरें बढ़ने के संकेत हैं। दिसंबर में सोने का आयात 95 फीसदी गिरकर दो दशकों के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

रुपया 40 पैसा गिरकर 82 से नीचे
रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले 40 पैसा गिरकर 82 के स्तर से नीचे पहुंच गया और 82.20 पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कॉरपोरेट की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने के कारण ऐसा हुआ। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 81.81 पर खुला था और यह दिन में 81.73 से 82.20 के बीच कारोबार किया। बुधवार को इसमें डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की मजबूती आई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed