{"_id":"641845918040aefef805f32c","slug":"gold-price-aaj-ka-sone-chandi-ka-bhav-gold-silver-price-today-2023-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold Silver Price Today: 1400 रुपये मजबूत होकर सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, चांदी भी 1860 रुपये मजबूत हुई","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Gold Silver Price Today: 1400 रुपये मजबूत होकर सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, चांदी भी 1860 रुपये मजबूत हुई
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 20 Mar 2023 05:13 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Gold Silver Price Today: दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव 60,100 रुपये रहा इसमें 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दिखी। विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 2,005 डॉलर प्रति औंस और 22.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते दिखे।
मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 1,400 रुपये की तेजी के साथ 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,860 रुपये की तेजी के साथ 69,340 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
वैश्विक बाजार में भी सोना और चांदी की कीमतें बढ़ीं
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुसार, ''दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव 60,100 रुपये रहा इसमें 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दिखी। विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 2,005 डॉलर प्रति औंस और 22.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते दिखे।
वैश्विक सर्राफा बाजार में तीन साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी दिखी
गांधी ने कहा कि एशियाई बाजार के कारोबारी घंटों में कॉमेक्स सोने की कीमतों में तेजी आई और यह 55 सप्ताह के उच्च स्तर 2,005 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, ''बैंकिंग संकट की लहर ने वैश्विक बाजारों को हिला दिया और सर्राफा में तीन साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी नजर आई।
तीन साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने बताया कि घरेलू बाजार में सोने में तेजी जारी है। अब यह 60,000 रुपये से अधिक के सार्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। उन्होंने बताया, अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट ने दुनियाभर के शेयर बाजारों को हिलाकर रख दिया है। इसके अलावा, महंगाई से लड़ने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में वृद्धि को लेकर कम आक्रामक रुख अपनाया है। इससे सोने में तीन साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक वृद्धि देखने को मिली है।
इन वजहों से भी उछाल
केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया ने बताया कि जब भी बैंकिंग संकट उत्पन्न हुआ है, सुरक्षित निवेश के लिहाज से सोने को समर्थन मिला है। अब भी हालात ऐसे ही हैं।
दुनियाभर में मंदी का खतरा अब भी बना हुआ है। दुनिया के कई हिस्सों में भू-राजनीतिक तनाव की स्थिति है।
वैश्विक शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी है। मुद्राओं में कमजोरी से केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी बढ़ा दी है। आरबीआई भी ऐसा कर रहा है।
विज्ञापन
17 साल में 50 हजार रुपये चढ़ा सोना (प्रति 10 ग्राम में) तारीख कीमत
5 मई, 2006 10,000
6 नवंबर, 2010 20,000
एक जून, 2012 30,000
3 जनवरी, 2020 40,000
22 जुलाई, 2020 50,000
20 मार्च, 2023 60,000
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।