Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
GDP of India: S&P estimates India's GDP growth rate to be 7.3% in the current financial year, know details
{"_id":"63314c5103e4db6c1b13de55","slug":"gdp-of-india-s-p-estimates-india-s-gdp-growth-rate-to-be-7-3-in-the-current-financial-year-know-details","type":"story","status":"publish","title_hn":"GDP of India: S&P ने चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.3% रहने का अनुमान जताया, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
GDP of India: S&P ने चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.3% रहने का अनुमान जताया, जानें डिटेल्स
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Mon, 26 Sep 2022 12:28 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
GDP of India: एसएंडपी के अनुसार वर्ष 2022 के अंत तक महंगाई की दर आरबीआई के टॉलरेंस बैंड के अधिकतम स्तर छह प्रतिशत से अधिक बने रहने की संभावना है। एशियाई महाद्वीप के लिए जारी अपने इकोनॉमिक आउटलुक में एसएंडपी ने कहा है कि भारत के विकास को अगले वर्ष कोरोना महामारी से उबरने के बाद मांग में सुधार आने से समर्थन मिलेगा।
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने सोमवार को वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.3% रहने का अनुमान लगाया है। उसके साथ ही उसने बाजार की गिरावट और महंगाई को लेकर भी चिंता जाहिर की है। एसएंडपी के अनुसार वर्ष 2022 के अंत तक महंगाई की दर आरबीआई के टॉलरेंस बैंड के अधिकतम स्तर छह प्रतिशत से अधिक बने रहने की संभावना है। एशियाई महाद्वीप के लिए जारी अपने इकोनॉमिक आउटलुक में एसएंडपी ने कहा है कि भारत के विकास को अगले वर्ष कोरोना महामारी से उबरने के बाद मांग में सुधार आने से समर्थन मिलेगा।
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा है कि हमने वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7.3 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष के लिए इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। हालांकि हम जोखिमों को और नीचे की ओर झुका हुआ देखते हैं
बता दें कि उच्च मुद्रास्फीति और बढ़ती नीतिगत ब्याज दरों के बीच कई अन्य एजेंसियों ने भी भारत के सकल घरेलू उत्पाद के विकास के अनुमान में कटौती की है। इस महीने की शुरुआत में फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए विकास अनुमान को घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया, जो पहले 7.8 प्रतिशत था। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने भी भारत की जीडीपी के लिए अपने अनुमानों को पहले के 7 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।