लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   First Citizens Bank to buy all deposits, loans of SVB, says FDIC

US: दिवालिया हो चुके सिलिकॉन वैली बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत, इस बैंक ने ली सभी जमा-ऋणों की जिम्मेदारी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Mon, 27 Mar 2023 12:59 PM IST
सार

Bank Crisis: एफडीआईसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक नेशनल एसोसिएशन की 17 पूर्व शाखाएं सोमवार 27 मार्च 2023 को फर्स्ट-सिटीजंस बैंक एंड ट्रस्ट कंपनी के रूप में खुलेंगी।

First Citizens Bank to buy all deposits, loans of SVB, says FDIC
सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

एफडीआईसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक की 17 पूर्व शाखाएं 27 मार्च 2023 (सोमवार) को फर्स्ट-सिटीजन बैंक के रूप में खुलेंगी। नियामक (फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि फर्स्ट सिटिजन बैंक एंड ट्रस्ट कंपनी फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) से सिलिकॉन वैली बैंक की सभी जमा और ऋण  खरीदेगी।एफडीआईसी ने कहा कि उसने "फर्स्ट-सिटीजंस बैंक एंड ट्रस्ट कंपनी, रैले, उत्तरी कैरोलिना की ओर से सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक, नेशनल एसोसिएशन के सभी जमा और ऋणों की खरीदारी का समझौता किया है।



# एसवीबी की 17 शाखाएं अब फर्स्ट सिटीजन बैंक के रूप में खुलेंगी
एफडीआईसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक नेशनल एसोसिएशन की 17 पूर्व शाखाएं सोमवार 27 मार्च 2023 को फर्स्ट-सिटीजंस बैंक एंड ट्रस्ट कंपनी के रूप में खुलेंगी। एसवीबी ग्राहकों को अपनी वर्तमान शाखा का उपयोग तब तक जारी रखना चाहिए जब तक कि उन्हें फर्स्ट सिटीजंस बैंक से नोटिस नहीं मिलता कि सिस्टम रूपांतरण पूरा हो गया है ताकि इसके सभी अन्य शाखाओं पर पूर्ण बैंकिंग सेवा की अनुमति मिल सके।


# एसवीबी के जमाकर्ता स्वत: ही फर्स्ट सिटीजंस बैंक के जमाकर्ता बन जाएंगे
नियामक ने कहा कि एसवीबी के जमाकर्ता स्वत: ही फर्स्ट सिटीजंस बैंक के जमाकर्ता बन जाएंगे और बैंक की ओर से ग्रहण की गई सभी जमाओं का बीमा एफडीआईसी की ओर से जारी रहेगा। 10 मार्च तक एसवीबी के पास कुल संपत्ति के रूप में लगभग 167 बिलियन डॉलर और कुल जमा में लगभग 119 बिलियन डॉलर थे। एफडीआईसी के अनुसार, "आज के लेनदेन में सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक की लगभग 72 बिलियन डॉलर की खरीद शामिल थी इसमें नेशनल एसोसिएशन 16.5 बिलियन डॉलर की छूट भी शामिल है। 

रिपोर्ट में कहा गया है, 'करीब 90 अरब डॉलर की प्रतिभूतियां और अन्य परिसंपत्तियां एफडीआईसी के निपटान के लिए रिसीवरशिप में बनी रहेंगी। इसके अलावा, एफडीआईसी को नॉर्थ कैरोलिना के रालेघ स्थित फर्स्ट सिटिजंस बैंक के इक्विटी शेयर मिले जिसका संभावित  मूलय 500 मिलियन डॉलर के करीब है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed