Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
Finance Secretary to reconsider the principle of housing loan is not savings says P Chidambaram
{"_id":"63df620210fb172315534473","slug":"finance-secretary-to-reconsider-the-principle-of-housing-loan-is-not-savings-says-p-chidambaram-2023-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"P. Chidambaram: कितने लोग वित्त सचिव से सहमत? हाउसिंग लोन पर सोमनाथन के जवाब पर चिदंबरम ने कसा तंज","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
P. Chidambaram: कितने लोग वित्त सचिव से सहमत? हाउसिंग लोन पर सोमनाथन के जवाब पर चिदंबरम ने कसा तंज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 05 Feb 2023 01:30 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
चिदंबरम ने कहा कि ब्याज का भुगतान और ऋण की किस्त वास्तव में एक खर्च है, लेकिन यह ऐसा व्यय है जो संपत्ति में बदल जाता है, जो एक बचत है।
हाउसिंग लोन को लेकर वित्त सचिव के एक जवाब पर पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर कहा है कि उन्हें यह सुनका आश्चर्य हुआ कि हाउसिंग लोन बचत नहीं है।
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि हाउसिंग लोन बचत नहीं है। इस पर चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है कि कितने लोग वित्त सचिव की बात से सहमत हैं। उन्होंने कहा, वित्त सचिव अपने इस ‘सिद्धांत’ पर फिर से विचार करें कि आवास ऋण बचत नहीं है। चिदंबरम ने कहा कि ब्याज का भुगतान और ऋण की किस्त वास्तव में एक खर्च है, लेकिन यह ऐसा व्यय है जो संपत्ति में बदल जाता है, जो एक बचत है। पूर्व वित्त मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि आप यही पैसा छुट्टियों को बिताने या रेसकोर्स में खर्च करते हैं, तो इससे कोई संपत्ति नहीं बनती। तो यह बचत नहीं है।
कानून के दुरुपयोग पर लगाई जाए रोक
कांग्रेस नेता पी. चिंदबरम ने रविवार को कहा कि मुकदमे से पहले ही आरोपी को कैदी बनाने वाली आपराधिक न्याय प्रणाली संविधान का अपमान है। यह बात उन्होंने जामिया नगर हिंसा मामले में छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम तथा 10 अन्य के आरोपमुक्त होने के बाद कही। चिंदबरम ने अपील की कि सुप्रीम कोर्ट कानून के आए दिन होने वाले दुरुपयोग को खत्म करे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।