{"_id":"6472986189b2394cc3061e13","slug":"fii-highest-investment-in-may-bought-shares-worth-rs-37317-crore-so-far-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"FII: मई में एफआईआई का सर्वाधिक निवेश, अब तक कुल 37317 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
FII: मई में एफआईआई का सर्वाधिक निवेश, अब तक कुल 37317 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
अजीत सिंह, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 28 May 2023 05:25 AM IST
आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 15 मई तक के पखवाड़े में जिन सेक्टर में सबसे ज्यादा निवेश किया गया है, उसमें ऑटोमोबाइल एवं उसके कलपुर्जे (4,705 करोड़), वित्तीय सेवा (8,382 करोड़) और तेल एवं गैस (2,319 करोड़) है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय बाजार में पिछले साल अगस्त के बाद सर्वाधिक निवेश किया है। मई में अब तक इन निवेशकों ने कुल 37,317 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं, जबकि अगस्त में 51,204 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। उसके बाद नवंबर में इन्होंने 36,239 करोड़ रुपये का शेयर खरीदा था।
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिट लि. (एनएसडीएल) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक एफआईआई ने कुल 22,738 करोड़ रुपये का निवेश किया है। 2022 में इन्होंने 1.21 लाख करोड़ रुपये की निकासी की थी जबकि 2021 में 25,752 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। इस तरह से 2020 के बाद का सालाना आधार पर यह अब तक रिकॉर्ड निवेश है।
आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 15 मई तक के पखवाड़े में जिन सेक्टर में सबसे ज्यादा निवेश किया गया है, उसमें ऑटोमोबाइल एवं उसके कलपुर्जे (4,705 करोड़), वित्तीय सेवा (8,382 करोड़) और तेल एवं गैस (2,319 करोड़) है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक, सात उभरते देशों में केवल भारत में मई में एफआईआई का निवेश सकारात्मक रहा है। भारतीय बाजार में एफआईआई के निवेश का मूल्य 46.7 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। कुल बाजार पूंजीकरण में एफआईआई का हिस्सा 17.2 फीसदी है।
इसलिए एफआईआई कर रहे निवेश
भारत में विदेशी निवेशक इसलिए निवेश कर रहे हैं क्योंकि यहां लगातार महंगाई घट रही है। बेहतर मैक्रोइकनॉमिक स्थिति है। रुपये में लंबे समय से एक स्तर पर स्थिरता बनी है। कॉरपोरेट की आय लगातार बढ़ रही है। साथ ही देश की जीडीपी पर दुनिया भर की एजेंसियों का लगातार सकारात्मक रुझान बना हुआ है।
एफआईआई के निवेश का असर
एफआईआई जब भी सकारात्मक निवेश करते हैं, भारतीय बाजार में इसका असर दिखता है। 2020 और 2021 में एफआईआई के भरोसे बाजार तेजी में रही, लेकिन जब 2022 में एफआईआई ने पैसे निकाले तो बाजार में गिरावट रही। इस साल एफआईआई की वापसी के बाद एक बार फिर भारतीय बाजार 62 हजार के पार पहुंच कर कारोबार कर रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।