लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   ED summons Xiaomi former India managing director Manu Kumar Jain all details here

ईडी का शिकंजा: शाओमी इंडिया के पूर्व एमडी मनु कुमार जैन को समन, आज जांच के लिए होंगे पेश

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Wed, 13 Apr 2022 10:14 AM IST
सार

शाओमी भारत में विदेशी मुद्रा कानूनों के तहत व्यापार कर रही है और इस संबंध में ईडी ने फरवरी में एक जांच शुरू की थी। इसी जांच के तहत पूछताछ के लिए पूर्व एमडी मनु कुमार जैन को समन जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जैन को सुबह 11 बजे ईडी के समक्ष पेश होना है।

ईडी की कार्रवाई
ईडी की कार्रवाई - फोटो : ANI

विस्तार

चीनी मोबाइल निर्माता दिग्गज शाओमी के ग्लोबल वीपी और पूर्व भारतीय प्रमुख मनु जैन बुधवार को फेमा मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए। ईडी ने उनसे कंपनी के भारत में कारोबार और पिछले कुछ वर्षों में विदेशी लेनदेन में विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के उल्लंघन से जुडे़ सवाल पूछे। 



ईडी ने मनु जैन को बेंगलुुरु कार्यालय में खुद या प्रतिनिधि के जरिये कंपनी के वित्तीय दस्तावेज सौंपने के लिए समन भेजा था। जैन से ईडी ने शाओमी के शेयरधारकों, फंड के स्रोत, वेंडर अनुबंध और भारतीय प्रबंधन को किए गए भुगतान व विदेश भेजे गए पैसों का ब्योरा मांगा था। सूत्रों के मुताबिक ईडी शाओमी और उसके कार्यकारी अधिकारियों के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में करोड़ों के विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के प्रावधानों के तहत जांच कर रहा है। 


हालांकि कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, शिओमी में कानूनों का पालन किया जाता है और एक जिम्मेदार कंपनी है।  पिछले साल दिसंबर में शाओमी समेत कई अन्य चीनी मोबाइल कंपनियों पर आयकर ने कर चोरी मामले में छापे मारे थे। पिछली कई तिमाही से शाओमी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;