विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने श्रीलंकाई नागरिकों से ड्रग्स और हथियार जब्त करने के मामले में कुर्की की बड़ी कार्रवाई की है। पीएमएलए, 2002 के तहत की गई इस कार्रवाई में ईडी ने मामले में शामिल लोगों की 3.59 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। इनके लोगों के नाम सुरेश राज ए, सतकुनम उर्फ सबेशन, रमेश ए और सुंदरराजन उर्फ साउंडर हैं।