लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Economic Survey Report Budget 2023 RBI Finance Ministry Employment data Salary class news and updates

Economic Survey: गांवों में महिलाओं के लिए रोजगार बढ़ा, स्वरोजगार करने वालों की संख्या में इजाफा, वेतनभोगी घटे

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Wed, 01 Feb 2023 07:28 AM IST
सार

आर्थिक सर्वेक्षण कहता है कि 2017-18 की तुलना में 2020-21 में स्वरोजगार करने वालों की हिस्सेदारी बढ़ी है और नियमित वेतनभोगी श्रमिकों की हिस्सेदारी में गिरावट आई है। 

भारत में रोजगार की स्थिति।
भारत में रोजगार की स्थिति। - फोटो : Amar Ujala

विस्तार

केंद्र सरकार की ओर से संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण में देश के आर्थिक विकास दर से लेकर चालू वित्त वर्ष के घाटे तक को लेकर अहम जानकारी जारी की गई है। आर्थिक सर्वेक्षण में 2022-23 में सृजित रोजगारों पर भी विस्तृत रिपोर्ट दी गई है। आइये जानते हैं इससे जुड़े अहम आंकड़े...

कारखानों में रोजगार बढ़ा
  • छोटे कारखानों की तुलना में 100 से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार देने वाले कारखानों में रोजगार तेजी से बढ़ रहा है, जो विनिर्माण इकाइयों के विस्तार का संकेत है। 
  • ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के लिए रोजगार में इजाफा हो रहा है। इसके आंकड़े ग्रामीण महिला श्रम बल भागीदारी दर से मिलते हैं। 2018-19 में यह दर 19.7 प्रतिशत थी, जो 2020-21 में बढ़कर 27.7 प्रतिशत हो गई। यह सकारात्मक संकेत है। 
  • 1.2 करोड़ स्वयं सहायता समूहों में 88 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं, जिनकी पहुंच 14.2 करोड़ परिवारों तक है।
  • यूएन मल्टी डाइमेंशनल पावर्टी इंडेक्स यानी संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी गरीबी सूचकांक के अनुसार, 2005-06 से 2019-21 के बीच 41 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं। 

स्वरोजगार करने वाले बढ़े, वेतनभोगी घटे
  • आर्थिक सर्वेक्षण कहता है कि 2017-18 की तुलना में 2020-21 में स्वरोजगार करने वालों की हिस्सेदारी बढ़ी है और नियमित वेतनभोगी श्रमिकों की हिस्सेदारी में गिरावट आई है। 
  • 2017-18 में जहां कामकाजी आबादी में 52% लोग स्वरोजगार करने वाले थे, वहीं 2020-21 में इनकी हिस्सेदारी बढ़कर 56% हो गई। 
  • इसी तरह 2018-19 में नियमित तनख्वाह पाने वालों की हिस्सेदारी जहां 24% थी, वहीं यह 2020-21 में घटकर 21% हो गई।

पोर्टल के जरिए रोजगार ढूंढ रहे लोग
  • जनवरी 2023 तक, नौकरी चाहने वाले 2.8 करोड़ लोगों ने और 6.8 लाख नियोक्ताओं ने एनसीएस यानी नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल में पंजीकरण कराया। 2.5 लाख सक्रिय रिक्तियों और कुल 1.2 करोड़ रिक्त पदों के बारे में जानकारी को जुटाया गया है। राष्ट्रीय कैरियर सेवा के तहत 9100 से ज्यादा रोजगार नौकरी मेले आयोजित किए गए हैं। 
  • अब तक, ई-श्रम के जरिए 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने एनसीएस पर पंजीकरण कराया है। इनमें से एक लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को नौकरियों के लिए नियोक्ताओं द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया है। स्किल इंडिया पोर्टल के 46 लाख से ज्यादा कुशल उम्मीदवारों को डेटा एक्सचेंज के माध्यम से एनसीएस पर पंजीकृत किया गया है।

सबसे ज्यादा कामकाजी किन क्षेत्रों में? 
  • विनिर्माण 39%
  • शिक्षा 22%
  • स्वास्थ्य 11%
  • आईटी/बीपीओ 12%
  • (आंकड़े जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के अनुसार) 

देश ने महामारी के तूफान को पीछे छोड़ा
आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि वर्ष 2020 और 2021 महामारी के चरम वर्ष थे। यह देश के सामाजिक और स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे की ताकत की परीक्षा थी। इस दौरान कई बाधाएं आईं। रोजगार के अवसरों का नुकसान हुआ। हालांकि, कई उपायों के बाद वित्त वर्ष 2022-23 कायाकल्प का वर्ष रहा है, जिसने महामारी के तूफान को पीछे छोड़ दिया और देश मजबूत होकर उभरा। सामाजिक और स्वास्थ्य क्षेत्र के विभिन्न आयाम महामारी के दौर में खोए हुए अपने आधार को दोबारा प्राप्त कर रहे हैं और ‘‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’’ के दृष्टिकोण को पूरा किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;