{"_id":"63dc5ee3f167c33459495cb1","slug":"ease-of-doing-business-will-increase-with-the-use-of-pan-for-uniform-identification-2023-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"PAN: एकसमान पहचान के लिए पैन के इस्तेमाल से बढ़ेगी कारोबारी सुगमता","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
PAN: एकसमान पहचान के लिए पैन के इस्तेमाल से बढ़ेगी कारोबारी सुगमता
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 03 Feb 2023 06:39 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने कहा, एकसमान पहचान पत्र के रूप में पैन का इस्तेमाल सुधारात्मक और परिवर्तनकारी है।
कंपनियों की ओर से सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणालियों के लिए एक समान पहचान पत्र के रूप में पैन (स्थायी खाता संख्या) के इस्तेमाल से मंजूरी में तेजी लाने और कारोबार सुगमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इसकी घोषणा की है।
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने कहा, एकसमान पहचान पत्र के रूप में पैन का इस्तेमाल सुधारात्मक और परिवर्तनकारी है। बजट में की गई इस घोषणा को लागू करने में लगभग एक वर्ष का समय लगेगा क्योंकि इसके लिए नियमों में बदलाव और विभिन्न विभागों में प्रणालियों के एकीकरण की आवश्यकता है। एक अंतर-मंत्रालयी समिति ने इस सुविधा को लाने की सिफारिश की थी।
डीपीआईआईटी सचिव ने कहा, सरकार का यह कदम सुधारात्मक व परिवर्तनकारी, 01 साल का समय लग जाएगा व्यवस्था को लागू करने में
लाभ
-इस एक व्यापार पहचान पत्र (आईडी) के साथ बोर्ड के सभी आंकड़े एकीकृत हो जाएंगे।
-इससे राष्ट्रीय एकल मंजूरी व्यवस्था में आवेदन करना आसान होगा।
-इसमें बस अपना सामान्य नंबर डालने पर पहले से मौजूद सभी आंकड़े अपने आप आ जाएंगे।
-कॉमन रिटर्न बनाने में भी मदद मिलेगी।
36 राज्यों समेत इनकी सहमति
डीपीआईआईटी सचिव ने कहा कि व्यापार मंजूरी एवं अनुमोदन से संबंधित वाणिज्य, उद्योग और पर्यावरण जैसे 13 विभागों के साथ सभी 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने इसके लिए सहमति व्यक्त की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।