Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
E-vehicles More than three times increase in retail sales Highest contribution of two wheelers
{"_id":"6253744ebfd3076b6615e8fb","slug":"e-vehicles-more-than-three-times-increase-in-retail-sales-highest-contribution-of-two-wheelers","type":"story","status":"publish","title_hn":"ई-वाहन: खुदरा बिक्री में तीन गुना से ज्यादा बढ़ोतरी, दोपहिया वाहनों का सबसे ज्यादा योगदान","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
ई-वाहन: खुदरा बिक्री में तीन गुना से ज्यादा बढ़ोतरी, दोपहिया वाहनों का सबसे ज्यादा योगदान
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: देव कश्यप
Updated Mon, 11 Apr 2022 05:50 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आंकड़ों के मुताबिक, 2019-20 के दौरान देश में 1,68,300 ई-वाहन बिके थे। 2021-22 के दौरान इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री तीन गुना तेजी के साथ 17,802 इकाई पर पहुंच गई। 2020-21 में यह आंकड़ा 4,984 इकाई रहा था। कुल बिक्री में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही।
देश में ई-वाहनों की खुदरा बिक्री 2021-22 में तीन गुना से ज्यादा बढ़कर चार लाख इकाई के पार पहुंच गई। कुल बिक्री में दोपहिया वाहनों का सबसे ज्यादा योगदान रहा। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष के दौरान कुल 4,29,217 ई-वाहन बिके। 2020-21 में 1,34,821 ई-वाहन बिके थे।
आंकड़ों के मुताबिक, 2019-20 के दौरान देश में 1,68,300 ई-वाहन बिके थे। 2021-22 के दौरान इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री तीन गुना तेजी के साथ 17,802 इकाई पर पहुंच गई। 2020-21 में यह आंकड़ा 4,984 इकाई रहा था। कुल बिक्री में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही। कंपनी ने 15,198 ई-वाहन बेचे।
इस दौरान उसकी बाजार हिस्सेदारी 85.37 फीसदी रही। 1,115 ई-वाहनों की बिक्री के साथ एमजी मोटर दूसरे, महिंद्रा 156 के साथ तीसरे व ह्यूंडई मोटर 128 इकाई के साथ चौथे स्थान पर रही। ई-दोपहिया वाहनों की बिक्री 5 गुना बढ़कर 2,31,338 इकाई पहुंच गई। 2020-21 में 41,046 ई-दोपहिया वाहन बिके थे। सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक 65,303 इकाई की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।