लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Dell Technologies Layoffs: Dell to Lay Off Around 6,650 Employees, 5% Of Global Workforce

Dell Layoffs: टेक कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी, अब डेल 6 हजार से अधिक लोगों को नौकरी से निकालेगी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विवेक दास Updated Mon, 06 Feb 2023 05:24 PM IST
सार

Dell Layoffs 2023: कंपनी के को-चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने अपने कर्मचारियों के साथ शेयर किए गए नोट में कहा कि बाजार चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना कर रहा है। कंपनी में छंटनी  बाजार की स्थिति पर निर्भर करती है।

Dell XPS 13
Dell XPS 13

विस्तार

Dell Layoffs: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में छंटनी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अब डेल टेक्नोलॉजीज ने अपने 6000 से अधिक कर्मचारियों को को नौकरी से निकालने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेल अपने वैश्विक वर्कफोर्स से 5 प्रतिशत हिस्सा घटाने की योजना बना रही है। अगर ऐसा होता है तो कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी के करीब 6650 कर्मचारियों की नौकरी जाएगी।



# कंपनी के को-चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने कर्मियों से साझा की जानकारी 

कंपनी के को-चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेफ क्लार्क ने अपने कर्मचारियों के साथ शेयर किए गए नोट में कहा कि बाजार चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना कर रहा है। कंपनी में छंटनी  बाजार की स्थिति पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा, "हमने पहले भी आर्थिक मंदी का सामना किया है और मजबूत बनकर उभरे हैं। कंपनी ने 2020 में भी इसी तरह की छंटनी की घोषणा की थी, जब कोविड महामारी ने दस्तक दी थी।"


# वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में पर्सनल कम्प्यूटर के शिपमेंट्स में दर्ज की गई बड़ी गिरावट 

उद्योग विश्लेषक आईडीसी ने कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि 2022 की चौथी तिमाही में पर्सनल कम्प्यूटर शिपमेंट में तेजी से गिरावट आई है। आईडीसी के अनुसार प्रमुख कंपनियों में डेल के शिपमेंट में 2021 की तुलना में 37 फीसदी की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। डेल अपने राजस्व का लगभग 55 प्रतिशत पर्सनल कंम्यूटर्स की बिक्री से हासिल करता है। इससे पहले एचपी ने भी बीते वर्ष नवंबर में तीन वर्षों के दौरान 6 हजार लोगों को नौकरी से निकालने की घोषणा की थी। 


# कोविड के दौर में बढ़ने वाली पर्सनल कंप्यूटर की डिमांड अब घटने लगी है

कंपनी के अनुसार नौकरी में कटौती और विभागों में अहम बदलाव करने से कार्यक्षमता बढ़ेगी। कोविड के दौर में पर्सनल कंप्यूटर की बढ़ी मांग में अब गिरावट होने लगी है। जिससे कंपनियों का प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;