लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Current Account Deficit narrows to 2.2 pc of GDP in Q3: RBI data

CAD: चालू खाता घाटा तीसरी तिमाही में घटकर जीडीपी का 2.2 प्रतिशत रहा, जानें क्या कहते हैं RBI के आंकड़े

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 31 Mar 2023 08:29 PM IST
सार

CAD: शुद्ध विदेशी पोर्टफोलियो निवेश ने दिसंबर तिमाही में 4.6 अरब डॉलर का निवेश दर्ज किया, जबकि 2021-22 की तीसरी तिमाही में इसमें 5.8 अरब डॉलर की कमी आई थी। रिजर्व बैंक ने कहा कि प्राथमिक आय खाते से शुद्ध व्यय बढ़कर 12.7 अरब डॉलर हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 11.5 अरब डॉलर था।

Current Account Deficit narrows to 2.2 pc of GDP in Q3: RBI data
indian economy - फोटो : istock

विस्तार

देश के चालू खाते का घाटा वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही में घटकर 18.2 अरब डॉलर हो गया। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.2 प्रतिशत है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की  ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यह गिरावट मुख्य रूप से वस्तु व्यापार घाटे के कम होने के कारण थी।



चालू खाते का घाटा (कैड) 2022-23 की दूसरी तिमाही में 30.9 अरब डॉलर यानी जीडीपी का 3.7 प्रतिशत था। 2021-22 की दिसंबर तिमाही में यह 22.2 अरब डॉलर या जीडीपी का 2.7  प्रतिशत था। रिजर्व बैंक ने कहा, ''2022-23 की तीसरी तिमाही में चालू खाते के घाटे में कमी से वस्तु व्यापार घाटा कम होकर 72.7 अरब डॉलर हो गया। 2022-23 की दूसरी तिमाही में यह 78.3 अरब डॉलर था। 


सेवा क्षेत्र के निर्यात में सालाना आधार पर 24.5 प्रतिशत की वृद्धि
सॉफ्टवेयर, कारोबार और यात्रा सेवाओं के बढ़ते निर्यात के कारण सेवा क्षेत्र के निर्यात में सालाना आधार पर 24.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। सेवा प्राप्तियों में क्रमिक रूप से वर्षवार आधार पर वृद्धि दर्ज दर्ज की गई। दिसंबर तिमाही में शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश घटकर 2.1 अरब डॉलर रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4.6 अरब डॉलर था।

शुद्ध विदेशी पोर्टफोलियो निवेश ने दिसंबर तिमाही में 4.6 अरब डॉलर का निवेश दर्ज किया, जबकि 2021-22 की तीसरी तिमाही में इसमें 5.8 अरब डॉलर की कमी आई थी। रिजर्व बैंक ने कहा कि प्राथमिक आय खाते से शुद्ध व्यय बढ़कर 12.7 अरब डॉलर हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 11.5 अरब डॉलर था।

निजी हस्तांतरण प्राप्तियां दिसंबर तिमाही में 30.8 अरब डॉलर रहीं
निजी हस्तांतरण प्राप्तियां दिसंबर तिमाही में 30.8 अरब डॉलर रहीं, जो एक साल पहले के स्तर से 31.7 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अनिवासी जमाओं में 2.6 अरब डॉलर का शुद्ध निवेश हुआ, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 1.3 अरब डॉलर का शुद्ध निवेश हुआ था।

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने अप्रैल-दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान सकल घरेलू उत्पाद का 2.7 प्रतिशत का चालू खाता घाटा दर्ज किया। अप्रैल-दिसंबर 2021 की अवधि के दौरान यह घाटा 1.1 प्रतिशत था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed